Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छात्र संघ अध्यक्ष सहित 16 लोगों पर शराब लूट का केस दर्ज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 11 Mar 2017 04:00 AM (IST)

    उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में शराब की दूकान में लूट करने के मामले में पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    छात्र संघ अध्यक्ष सहित 16 लोगों पर शराब लूट का केस दर्ज

    काशीपुर, [जेएनएन]: राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष की ओर से शराब की दुकान से शराब की पेटियां लूटने के मालने में पुलिस ने अध्यक्ष सहित 16 लोगों पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    पंतनगर निवासी जीवन सिंह के नाम रामनगर रोड स्थित काशीपुर में स्‍पोर्टस स्टेडियम मोड़ पर अंग्रेजी शराब का ठेका है। छात्र संघ अध्यक्ष राहुल रमनदीप अपने सात साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और एक पेटी शराब मुफ्त में देने को कहा। सेल्समैन ने देने से मना कर दिया। इससे खफा रमनदीप वापस चले गए।करीब पौने 10 बजे वह अपने 16 साथियों के साथ दोबारा दुकान पर पहुंचा और जबरन दुकान में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। 
    विरोध करने पर सेल्समैन से मारपीट की। साथ ही जबरन पांच पेटी ब्लेंडर्स और 100 बैगपाइपर के चार बोतल उठा ले गए। सेल्समैन राजू बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने राहुल रमनदीप सहित 16 अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें