छात्र संघ अध्यक्ष सहित 16 लोगों पर शराब लूट का केस दर्ज
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में शराब की दूकान में लूट करने के मामले में पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
काशीपुर, [जेएनएन]: राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष की ओर से शराब की दुकान से शराब की पेटियां लूटने के मालने में पुलिस ने अध्यक्ष सहित 16 लोगों पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पंतनगर निवासी जीवन सिंह के नाम रामनगर रोड स्थित काशीपुर में स्पोर्टस स्टेडियम मोड़ पर अंग्रेजी शराब का ठेका है। छात्र संघ अध्यक्ष राहुल रमनदीप अपने सात साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और एक पेटी शराब मुफ्त में देने को कहा। सेल्समैन ने देने से मना कर दिया। इससे खफा रमनदीप वापस चले गए।करीब पौने 10 बजे वह अपने 16 साथियों के साथ दोबारा दुकान पर पहुंचा और जबरन दुकान में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
विरोध करने पर सेल्समैन से मारपीट की। साथ ही जबरन पांच पेटी ब्लेंडर्स और 100 बैगपाइपर के चार बोतल उठा ले गए। सेल्समैन राजू बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने राहुल रमनदीप सहित 16 अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।