Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर में मंदिर भूमि पर अवैध मजार ध्वस्त, धामी सरकार की कार्रवाई जारी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 10:04 AM (IST)

    काशीपुर तहसील के कचनाल गुसाईं गांव में मंदिर की भूमि पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। प्रशासन ने मजार संचालक को नोटिस जारी किया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर मजार तोड़ी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यहां मंदिर था।

    Hero Image
    मंदिर भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई मजार ध्वस्त। - जागरण

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। काशीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कचनाल गुसाईं में मंदिर भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को प्रशासन ने शुक्रवार तड़के बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में प्रशासन ने 27 अगस्त को शिकायत के आधार पर मजार संचालक को भूमि और निर्माण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया था। तय अवधि बीतने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई। प्रशासन ने मौके पर कई बार स्थिति का जायजा भी लिया था, लेकिन कोई भी पक्ष सामने नहीं आया।

    पहले था मंदिर

    स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थान पर पहले ग्राम देवता का मंदिर हुआ करता था, जिसे बाद में अवैध मजार का रूप दे दिया गया। मेयर दीपक बाली ने भी इस मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए जनभावनाओं से अवगत कराया था।

    पहले बना था मजार। जागरण 


    अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि अवैध संरचना को विधि सम्मत ढंग से हटाया गया और इसमें किसी ने विरोध नहीं किया। कार्रवाई के बाद मलबे को सम्मानपूर्वक हटा दिया गया।

    यह भी पढ़ें-  उत्तराखंड में अवैध मजारों पर चला बुलडोजर, तीन जगह गरजा बुलडोजर

    प्रदेशभर में ध्वस्तीकरण जारी

    उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में धामी सरकार अब तक 553 अवैध धार्मिक संरचनाएं ध्वस्त कर चुकी है और लगभग 9 हजार एकड़ सरकारी भूमि अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई जा चुकी है।