उत्तराखंड में अवैध मजारों पर चला बुलडोजर, तीन जगह गरजा बुलडोजर
उत्तराखंड के रामनगर में लूटाबढ़ शिवलापुर रियुनिया और चोरपानी गांव में प्रशासन ने किसानों की निजी भूमि पर बनी तीन अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया। गुरुवार को जेसीबी की मदद से इन मजारों को तोड़ा गया। प्रशासन का कहना है कि ये मजारें अवैध रूप से बनाई गई थीं। इस घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है।

जासं, रामनगर। क्षेत्र में अवैध मजार के विरुद्ध हो रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रामनगर में जारी है। पिछले माह रामनगर के तीन रिसोर्ट के भीतर व वन विभाग की भूमि पर बनी तीन मजारों को हटाने के बाद अब प्रशासन ने निजी भूमि पर अलग-अलग गांव में बनी तीन मजारों को भी ध्वस्त कर दिया। करीब चार घंटे तक यह कार्रवाई चली।
रामनगर के ग्राम लूटाबढ़, शिवलालपुर रियूनिया व मोहल्ला चोरपानी क्षेत्र में तीन अवैध मजार होने की सूचना प्रशासन को मिली थी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने एक टीम बनाकर मजारों के संबंध में जांच कराई। जिसमें जमीन मालिकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पहले से यह मजार बनी हुई है।
इस संबंध में प्रशासन की टीम ने देखरेख कर रहे संचालकों से मजार की जमीन के वैध प्रपत्र मांगे। लेकिन मजार संचालक प्रपत्र नहीं दिखा पाए। गुरुवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार मनीषा मारकाना, राजस्व टीम व पुलिस फोर्स मजार हटाने पहुंची। चोरपानी स्थित मजार को पहले ध्वस्त किया गया।
इसके बाद लुटाबढ़ व शिवलालपुर रियूनिया में मजार हटाई गई। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि जमीन के मालिकों ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से बनी मजार हटाने के लिए निवेदन भी किया था। यह मजारें पहले से बनी हुई थी।
बता दें कि रामनगर में पिछले माह दो अगस्त को प्रशासन ने तीन रिसार्ट व पूछड़ी स्थित वन भूमि से एक मजार को ध्वस्त किया था। अब तक प्रशासन 15 से अधिक मजार रामनगर में ध्वस्त कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।