Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साली के लिए पत्नी को पीटकर घर से निकाला, साले के अपहरण का प्रयास

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 25 Feb 2017 06:55 AM (IST)

    साली से शादी करने की फिराक में एक व्यक्ति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह साली से शादी का दबाव बनाने लगा। जब बात नहीं बनी तो उसे साले ...और पढ़ें

    Hero Image
    साली के लिए पत्नी को पीटकर घर से निकाला, साले के अपहरण का प्रयास

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: साली पर दिल आया तो एक व्यक्ति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। ससुराल जाकर साली से शादी का दबाव बनाने लगा। जब बात नहीं बनी तो उसने साले के अपहरण का भी प्रयास किया। 

    ट्रांजिट कैंप निवासी सुनीता नाम की महिला ने इस संबंध में पुलिस थाने पहुंचकर पति की शिकायत की। आरोप है कि उसका पति अवधेश उससे  आए दिन मारपीट करता है। 

    यह भी पढ़ें: युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़, परिजनों ने सरेआम दी सजा

    साथ ही वह साली से जबरन शादी का दवाब बना रहा है। विरोध करने पर एक माह पूर्व पति ने उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया। इस पर वह मायके जाकर रहने लगी। 

    यह भी पढ़ें: माफी मांगी पर नहीं माना सिरफिरा, दीवार पर लिख किया प्रेम का इजहार

    आरोप है कि इसके बाद भी पति उसे परेशान कर रहा है। आरोप है कि गत रात उसके भाई ब्रिजेश शर्मा की दूकान पर भी अवधेश पहुंच गया। आरोप है कि इस दौरान अवधेश में अपने भाई अन्नू व शुभम के साथ मिलकर ब्रिजेश को जबरन अपनी बाइक लार बैठा लिया। ब्रिजेश के धक्का देने पर बाइक गिर गई। इस पर वह किसी तरह अपनी जान बचा कर भगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मोबाइल पर किया प्रेम का इजहार, महिला ने सिखाया ऐसा सबक

    यह भी पढ़ें: नौकरानी ने कारोबारी पर लगाया बेटी से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें: रुड़की में छेड़छाड़ के आरोपी को युवती ने दौड़ाया

    यह भी पढ़ें: मनचले ने मांगा फोन नंबर, छात्रा ने दिया पुलिस का; फिर हुआ ऐसा...