साली के लिए पत्नी को पीटकर घर से निकाला, साले के अपहरण का प्रयास
साली से शादी करने की फिराक में एक व्यक्ति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह साली से शादी का दबाव बनाने लगा। जब बात नहीं बनी तो उसे साले ...और पढ़ें

रुद्रपुर, [जेएनएन]: साली पर दिल आया तो एक व्यक्ति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। ससुराल जाकर साली से शादी का दबाव बनाने लगा। जब बात नहीं बनी तो उसने साले के अपहरण का भी प्रयास किया।
ट्रांजिट कैंप निवासी सुनीता नाम की महिला ने इस संबंध में पुलिस थाने पहुंचकर पति की शिकायत की। आरोप है कि उसका पति अवधेश उससे आए दिन मारपीट करता है।
यह भी पढ़ें: युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़, परिजनों ने सरेआम दी सजा
साथ ही वह साली से जबरन शादी का दवाब बना रहा है। विरोध करने पर एक माह पूर्व पति ने उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया। इस पर वह मायके जाकर रहने लगी।
यह भी पढ़ें: माफी मांगी पर नहीं माना सिरफिरा, दीवार पर लिख किया प्रेम का इजहार
आरोप है कि इसके बाद भी पति उसे परेशान कर रहा है। आरोप है कि गत रात उसके भाई ब्रिजेश शर्मा की दूकान पर भी अवधेश पहुंच गया। आरोप है कि इस दौरान अवधेश में अपने भाई अन्नू व शुभम के साथ मिलकर ब्रिजेश को जबरन अपनी बाइक लार बैठा लिया। ब्रिजेश के धक्का देने पर बाइक गिर गई। इस पर वह किसी तरह अपनी जान बचा कर भगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।