बेटे की शादी की चल रही थी तैयारी, घर में लग गई आग
रांजिट कैंप स्थित एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी कि तभी आग लग गई। आग से दो महिला समेत पांच लोग झुलस गए। देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
रुद्रपर, [जेएनएन]: ट्रांजिट कैंप स्थित एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी कि तभी आग लग गई। आग से दो महिला समेत पांच लोग झुलस गए। देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। यही नहीं अफरा-तफरी के बीच गृह स्वामी की जेब से किसी ने पचास हजार रुपये भी उड़ा दिए।
जगतपुरा मुखर्जी नगर वार्ड नंबर एक में असीम विश्वास के बेटे की कल शादी है। शादी में शामिल होने के लिए घर में मेहमान भी आए हैं। साथ ही तैयारी भी चल रही थी। इस बीच असीम की पत्नी मलीना घर में रिश्देदारी में आई ममता गोल्दार के साथ रसोई में काम कर रही थी।
पढ़ें-रुद्रपुर में दो दुकानों में लगी आग से लाखों का सामान राख
इस दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई और पूरे घर में हड़कंप मच गया। आग से रसोई की छत भी उड़ गई। आग बुझाने के फेर में ममता और मलीना दोनों झुलस गईं। मलीना का पति असीम, पड़ोसी बाबू बाईन और संजय भी आग बुझाने में जुट गए।
पढ़ें: रॉकेट की आग से मशरूम प्लांट सहित तीन झोपड़ी राख
संजय बिजली का काम करता है। उसने सबसे पहले बिजली की लाइन काटी फिर आग बुझाने में जुट गया। आग इतनी तेज थी कि तीनों व्यक्ति भी झुलस गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
पढ़ें-पतंजलि योगपीठ के समीप टेलीकॉम शॉप में लगी आग, सबकुछ राख
इस दौरान मची अफरा-तफरी के बीच किसी ने असीम विश्वास की जेब से पचास हजार की नगदी भी रा ली। असीम का कहना था कि उक्त राशि उसने टैंट वालों के लिए रखी थी।
पढ़ें: देहरादून में टेलरिंग शॉप में लगी आग, अफरा-तफरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।