ट्रेनिंग के नाम पर चार लाख रुपये लेकर चंपत हो गया युवक
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक युवक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सब्जबाग दिखाया। युवक सिलाई प्रशिक्षण के बदले वसूली गई फीस लेकर चंपत हो गया।
काशीपुर, [जेएनएन]: युवक ने महिलाओं को ट्रेनिंग के जरिये आत्मनिर्भर बनाने का सब्जबाग दिखाया। इसके लिए क्षेत्र में किराये पर 20 सिलाई सेंटर खोले और ट्रेनर महिलाओं की तैनाती भी की। आरोपी युवक महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के बदले वसूली गई फीस लेकर चंपत हो गया। जब महिलाओं ने युवक से संपर्क करने के लिए फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला।
पूनम देवी, शाहिस्ता, नासरा, किरन, रुखसार सहित आठ ट्रेनर महिलाओं ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी। उसमें कहा कि ग्राम सिरवसु चंद्र, थाना अफजलगढ़, बिजनौर निवासी एक युवक ने ग्राम बरखेड़ा पांडेय, लालपुर वक्तोरा, शिवलालपुर, उदयपुरी, काशीपुर सहित कई क्षेत्रों में 20 सिलाई सेंटर खोले थे। इनमें उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए रखा गया। साथ ही प्रशिक्षण लेने वाली प्रत्येक महिला से 200 रुपये फीस वसूली गई।
पढ़ें:-मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर 27 लाख रुपये ठगे
प्रशिक्षण के बाद जब महिलाओं को सिलाई मशीन व प्रमाण-पत्र देने का समय आया तो युवक गायब हो गया। प्रत्येक केंद्र पांच हजार रुपये किराया पर लिया गया था। 20 सिलाई केंद्रों से चार लाख फीस जमा की गई। जब बकाया किराया देने व प्रशिक्षुओं ने युवक से संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद मिला।
पढ़ें:-हरकत में आया प्रशासन, फर्जी बीपीएल कार्डधारकों की सूची तलब
अब उन्हें ठगी का एहसास हुआ है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि युवक होटलों में ठहरता था। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। कोतवाल ओपी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पढ़ें:-भाई-बहन चलाते थे गिरोह, 19 एटीएम कार्ड के साथ एक गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।