Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudrapur Double Murder: दुकान के विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपितों को पकड़ने में लगी एसओजी

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:38 AM (IST)

    Rudrapur Double Murder रुद्रपुर में एक दुकान के विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड के बाद अधिकारियों की टीम सक्रिय हो गई और हत्यारों की तलाश में पुलिस के साथ ही एसओजी की टीमें जुटी हुई हैं। इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है।

    Hero Image
    Rudrapur News: मृतक पिता और पुत्र के फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। गल्ला मंडी में दुकान के विवाद में पिता-पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्यारों की तलाश में पुलिस और एसओजी जुटी हुई है। ईश्वर कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय गुरमेज सिंह ने पांच साल पहले मॉडल कॉलोनी निवासी अवधेश सलूजा से गल्ला मंडी में किराए में दुकान ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अवधेश ने दुकान 50 लाख रुपये लोन के एवज में ग्रामीण बैंक में गिरवी रख दी थी, जिसे वह छुड़वा नहीं पाया। जिस पर ग्रामीण बैंक ने उसकी नीलामी कर दी। जिसे गुरमेज सिंह ने 48 लाख में सितंबर 2024 में नीलामी में खरीद लिया था। तब से अवधेश गुरमेज सिंह से रंजिश रखने लगा था। दुकान पर कब्जा करने के लिए अवधेश ने कोर्ट में केस भी किया था। जिसे कुछ दिन पहले वह हार गया था।

    जेसीबी से दीवार तोड़ने की फुटेज सीसीटीवी में देखी 

    बताया जा रहा है कि रविवार रात गुरमेज सिंह दुकान बंद कर घर चले गए। रात 2:12 बजे उनके बड़े पुत्र सुरेंद्र सिंह के मोबाइल पर कॉल आई कि उनकी दुकान के बाहर कुछ संदिग्ध गतिविधि चल रही है। जब सुरेंद्र ने सीसीटीवी में देखा तो अवधेश सलूजा और उसका भाई दिनेश सलूजा जेसीबी से दुकान की दीवार तोड़ रहे थे। साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली में 15 से अधिक लोग थे।

    देखते ही लोगों ने कर दी फायरिंग

    इस पर सुरेंद्र सिंह अपने पिता गुरमेज सिंह और छोटे भाई 26 वर्षीय मनप्रीत सिंह के साथ दुकान पहुंच गए। तीनों पिता-पुत्रों को देख उन्होंने सीधे फायर करना शुरू कर दिया। हमले में गोली लगने से मनप्रीत सिंह व गुरमेज सिंह की मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए।

    सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस टीमें दबिश में लगी हैं। 

    ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: रामपुर में नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, सुबह-सुबह 40 दुकानें बुलडोजर से कराईं ध्वस्त

    ये भी पढ़ेंः जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं... ओकेंद्र राणा ने ली सपा सांसद सुमन के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी