छुट्टी पर गांव गए युवक ने भांग से बनाई चरस, बेचने आया रुद्रपुर तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर में एक फैक्ट्री कर्मी अनिल कुमार को 806 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। वह छुट्टी पर अपने गांव मुक्तेश्वर गया था, जहां उसने भांग से चरस ब ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। छुट्टी पर घर गए फैक्ट्री कर्मी ने अपने गांव के जंगल से भांग मलकर चरस बना लिया। बाद में उसे बेचने के लिए रुद्रपुर ले आया। जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 806 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
806 ग्राम चरस के साथ फैक्ट्री कर्मी गिरफ्तार, प्राथमिकी पंजीकृत
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार रात आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र, एसआइ मनोज जलाल पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस टीम जब सिडकुल रोड से आगे फुलसुंगी तिराहे के पास पहुंची तो एक युवक हाथ में भूरे रंग का थैला लेकर आता हुआ दिखाई दिया। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह तेज कदमों से भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसकी घेराबंदी कर दबोच लिया।
मुक्तेश्वर के जंगल से भांग मलकर तैयार की थी चरस
पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम नरतोला मुक्तेश्वर नैनीताल निवासी अनिल कुमार पुत्र इन्द्र कुमार बताया। तलाशी में उसके पास से 806 गाम चरस बरामद हुई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में अनिल कुमार ने बताया कि वह ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता है और बजाज मोटर में काम करता है। कुछ दिन पहले वह अपने गांव गया हुआ था। जहां पर जंगल में भांग बहुत अधिक मात्रा में होती है। जिसे रुपये कमाने के लालच में आकर उसने मलकर चरस तैयार की।
चरस को वह रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप में बेचने की फिराक में था। बाद में पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया है। साथ ही सोमवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।