Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकरियां चरा रही महिला को हाथियों ने पटककर मार डाला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 03:40 AM (IST)

    जंगल में बैगुल नदी के पास बकरियां चराने गई महिला को हाथियों ने पटक कर मार डाला। साथ की अन्य महिलाओं ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

    बकरियां चरा रही महिला को हाथियों ने पटककर मार डाला

    पंतनगर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: जंगल में बैगुल नदी के पास बकरियां चराने गई महिला को हाथियों ने पटक कर मार डाला। साथ की अन्य महिलाओं ने किसी तरह भागकर जान बचाई।  

    पंतनगर विश्वविद्यालय में ठेके पर सुरक्षाकर्मी असगर अली परिसर से सटी मस्जिद कॉलोनी में रहता है। उसकी पत्नी सायरा बानो (35) पड़ोस की अन्य महिलाओं के साथ दो सौ मीटर दूर जंगल में बैगुल नदी के पास बकरियां चराने गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच वहां पानी की तलाश में 8-10 हाथी आ धमके। हाथियों को देख महिलाएं भागने लगीं, लेकिन सायरा को हाथियों ने घेरकर पटकना शुरू कर दिया। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन पहुंचे स्थानीय लोगों ने शोर-शराबा तो बहुत किया, लेकिन पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। 

    हाथियों के जाने के बाद वे सायरा के पास गए तो उसकी संस चल रही थी। आनन-फानन उसे पंतनगर चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। क्षेत्र के लोगों को जब मौत की सूचना मिली तो उनका आक्रोश प्रशासन पर फूट पड़ा। 

    पुलिस एवं सुरक्षा विभाग ने परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया, तब कहीं जाकर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    यह भी पढ़ें: जंगल में पानी नहीं, प्यासे हाथी कर रहे बस्ती व गंगा की ओर रुख

    यह भी पढ़ें: नन्हें गजराजों पर यशोदा जैसा नेह बरसा रही है यह राधा

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: गजराज पर यमराज सवार, संजीदा नहीं सरकार

    comedy show banner
    comedy show banner