Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड पहुंचा यूपी के आसमान में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन का आतंक, उत्‍तराखंड पुलिस करेगी सत्यापन

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 01:20 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बाद ऊधम सिंह नगर के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने दहशत फैला दी है। पुलिस लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी साझा न करने की अपील कर रही है। पुलिस गश्त बढ़ा रही है और ड्रोन मालिकों का सत्यापन कर रही है। लोगों को डर है कि ड्रोन से बदमाश उनकी रेकी कर रहे हैं।

    Hero Image
    ऊधम सिंह नगर में ड्रोन की अफवाह पुलिस जांच में जुटी। प्रतीकात्‍मक

    वीरेंद्र भंडारी, रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश के बाद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर, काशीपुर और गदरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में रात को आसमान में उड़ रहे ड्रोन की उड़ान से अफवाहों का बाजार गर्म है। ऐसे में पुलिस ने जहां लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने और इंटरनेट मीडिया में भ्रामक जानकारी साझा न करने की अपील की है। वहीं संबंधित थाना पुलिस को ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले भर में पुलिस को ड्रोन रखने वालों का सत्यापन कर उनका रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ सप्ताह पहले आसमान में संदिग्ध ड्रोन उड़ने की चर्चा अमरोहा उत्तर प्रदेश से शुरू हुई। जो धीरे धीरे उत्तर प्रदेश के संभल, मुरादाबाद, रामपुर होते हुए अब ऊधम सिंह नगर के काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है। जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में रात के अंधेरे में आसमान में ड्रोन दिखने की अफवाहों के बीच लोगों में खलबली है। लोगों को डर है कि ड्रोन से कोई उन पर नजर रख रहा है। इस बीच लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की थी।

    ड्रोन के जरिए बदमाश कर रहे रेकी

    लोगों का मानना है कि ड्रोन के जरिए बदमाश लोगों की रेकी कर रहे हैं। गतिविधियां भी रिकार्ड करने को लेकर आशंकित हैं। इसे देखते हुए काशीपुर, गदरपुर और बाजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रात भर लाठी डंडे लेकर अपने अपने गांव की रखवाली करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले के यूपी से सटे खटीमा, नानकमत्ता, झनकइया, सितारगंज, पुलभट्टा, किच्छा, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर, आइटीआइ, कुंडा, काशीपुर और बाजपुर थाना क्षेत्र पुलिस को ग्रामीण क्षेत्रों में रात में गश्त करने को कहा है। साथ ही ड्रोन रखने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन कर ड्रोन धारकों की थानों में बैठक करने को कहा है। जिसके बाद उनका रिकार्ड भी तैयार कर थानों में एक रजिस्टर बनाने को कहा है।

    इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों को पुलिस कर रही जागरूक

    उत्तर प्रदेश के बाद ऊधम सिंह नगर में आसमान में संदिग्ध ड्रोन उड़ने की अफवाहों के बीच पुलिस ने लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसके तहत पुलिस इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है कि पुलिस उनके साथ है और वह लगातार गश्त कर रही है। लोग घबराए नहीं। कहीं भी इस तरह की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

    जनता से पुलिस की अपील

    • अफवाहों पर ध्यान न दें। ड्रोन या कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर जानकारी नजदीकी थाने में दें।
    • दहशत में आने की जरूरत नहीं है, पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
    • इंटरनेट मीडिया में बिना पुष्टि के भ्रामक जानकारी और वीडियो साझा न करें।
    • किसी भी तरह की सूचना तत्काल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।

    जिले में ड्रोन धारकों का पुलिस सत्यापन कर उनका एक रजिस्टर तैयार करेगी। अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी और वीडियो इंटरनेट मीडिया में पोस्ट न करें। जिले भर की थाना पुलिस को ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए रात को घूमने वाले संदिग्ध लोगों का सत्यापन कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। - मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधम सिंह नगर