Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी हिंसा में घायल पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष ने CM को सौंपा ज्ञापन

    Haldwani Violence News आठ फरवरी को बनभूलपुरा में पुलिस और प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी। उस दौरान असामाजिक तत्वों ने हिंसा कर दी। जिससे कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिनमें कई पत्रकार भी शामिल थे। कवरेज कर रहे हल्द्वानी के पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला किया गया था और उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।

    By arvind singh Edited By: riya.pandey Updated: Sat, 17 Feb 2024 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    हल्द्वानी हिंसा में घायल पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग

    जागरण संवाददादात, रुद्रपुर। Haldwani Violence News: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को हुई हिंसा में घायल पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

    श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला ने पत्रकारों के साथ शनिवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर कहा कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा में पुलिस और प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी। उस दौरान असामाजिक तत्वों ने हिंसा कर दी। जिससे कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन घायलों कई पत्रकार भी शामिल थे। कवरेज कर रहे हल्द्वानी के पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला किया गया था और उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।

    इस घटना में कई पत्रकार घायल हो गए थे और उनका उपचार भी चल रहा है। घायल पत्रकारों को और उनके जले हुए वाहनों के लिए ओर उपचार के लिए क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक मुआवजा दिया जाए।

    यह भी पढ़ें:

    Haldwani Violence: बनभूलपुरा में काम करने से डर रही हैं महिलाएं, हिंसा के बाद सुरक्षा की गुहार

    पुलिस ने उखाड़े Abdul Malik के घर के दरवाजे, बिस्तर-बर्तन सब किया जब्त; आज आठ आरोपितों के घरों का नंबर