Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani Violence: बनभूलपुरा में काम करने से डर रही हैं महिलाएं, हिंसा के बाद सुरक्षा की गुहार

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 03:25 PM (IST)

    Haldwani Violence बनभूलपुरा में सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन पूरी कोशिशों में जुटा है लेकिन सभी जगहों पर काम नहीं हो पा रहा। कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद भी लोगों में डर है। सफाई कर्मचारी इलाके में सफाई करने से कतरा रहे हैं। महिला सफाई कर्मचारी बनभूलपुरा में काम करने से पहले सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान चोरगलिया रोड पर पसरा सन्नाटा । जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। बनभूलपुरा में सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन पूरी कोशिशों में जुटा है, लेकिन सभी जगहों पर काम नहीं हो पा रहा। दूसरी तरफ गुरुवार को निगम सभागार में सफाई कर्मचारियों के संगठनों की बैठक में आमराय से निर्णय लिया गया कि जब तक जिम्मेदार लोग सुरक्षा की गारंटी नहीं लेंगे, काम नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान महिला कर्मचारियों ने कहा कि तंग गलियों में काम को लेकर डर का माहौल है। उनकी ड्यूटी उस क्षेत्र में न लगे।आठ फरवरी को मलिक के बगीचे में हुए बवाल के दौरान बड़ी संख्या में निगम के स्वच्छता कर्मचारी भी घायल हुए थे। उसके बाद उस क्षेत्र में सफाई को लेकर दिक्कत आ रही है।

    वार्ता फिलहाल रही विफल

    बुधवार को नगर आयुक्त संग हुई वार्ता बैठक विफल रही थी। इसके बाद गुरुवार दोपहर निगम सभागार में दोनों संगठनों की ओर से आमसभा बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। हर किसी ने एक स्वर में सुरक्षा और बीमा की बात कही।

    सफाई करने वालों की सुरक्षा हो सुनिश्चित

    कर्मचारियों ने कहा कि उस क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों को आगे बढ़कर कहना चाहिए कि स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा का जिम्मा उनका है। निगम प्रशासन को भी उनकी मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए। इस दौरान उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार राजौर, देवभूमि उत्तराखंड स्वच्छकार संगठन के अध्यक्ष राहत मसीह, अमन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: 

    Haldwani Update: कश्मीर जैसे हालात थे हल्द्वानी में, अब पसर रहा सन्नाटा; कानून का राज फिर से कायम

    हल्द्वानी हिंसा के पांच और दंगाई गिरफ्तार, मुख्य आरोपित मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी; अब तक 42 हिरासत में