Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली बम ब्लास्ट में घायल हर्षुल को लेने स्वजन दिल्ली रवाना, ब्लास्ट में हो गया था घायल

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 02:35 PM (IST)

    दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में घायल हर्षुल को लेने के लिए उसके परिवार वाले दिल्ली रवाना हो गए हैं। परिवार की प्राथमिकता हर्षुल को सुरक्षित घर वापस लाना और उसकी देखभाल करना है। वे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि हर्षुल को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके।

    Hero Image

    हर्षुल के पिता का घर। जागरण

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर/गदरपुर दिल्ली बम ब्लास्ट में घायल गदरपुर निवासी हर्षुल अपनी शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली गया हुआ था। उसके साथ उसकी मां, छोटा भाई और होने वाली पत्नी भी थी। खरीदारी कर जब वह निकल रहे थे तो ब्लास्ट हुआ। इस दौरान वाहनों के निकले कांच उसके सिर पर लगने से वह घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका पता चलते ही उसके साथी मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान हर्षुल का मोबाइल भी वहीं गिर गया था। बाद में घायल की मां ने फोन पर अपने पति को बेटे के घायल होने की सूचना दी। जिसका पता चलते ही मंगलवार सुबह हर्षुल के पिता अपने छोटे भाई के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।

    सोमवार को दिल्ली बम ब्लास्ट हुआ था। जिसमें सरस्वती विहार वार्ड नंबर एक गदरपुर निवासी हर्षुल पुत्र संजीवसेतिया घायल हो गया था। हर्षुल के दादा हरनामसेतिया कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और जाने-माने उद्योगपति हैं। दिल्ली बम ब्लास्ट में घायल हर्षुल की जानकारी के लिए जब दैनिक जागरण की टीम उनके घर पहुंची तो ताला लगा हुआ था।

    उसके बाद उनकी प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो हर्षुल के दादा कांग्रेस नेता हरनामसेतिया मिले। उन्होंने बताया कि उनके पोते हर्षुलसेतिया की फरवरी माह में शादी है। उसकी खरीदारी के लिए हर्षुल अपनी मां अंजू सेतिया और होने वाली पत्नी के साथ खरीदारी के लिए दिल्ली गया था।

    दिल्ली में उन्होंने खरीदारी के लिए किराए की गाड़ी बुक की थी। जब वह चांदनी चौक से खरीदारी कर वापस लौट रहे थे तो तेज धमाका हुआ। धमाके के दौरान कांच के टुकड़े उसके सिर पर लगे। सिर पर कांच के टुकड़े लगने से हर्षुल घायल हो गया। यह देख कार में बैठी हर्षुल की मां अंजू सेतिया और उसकी होने वाली पत्नी घबरा गए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, सीमाओं पर निगरानी रखने के दिए निर्देश

    उन्होंने इसकी सूचना दिल्ली में उसके दोस्तों को दी। सूचना पर उसके दोस्त घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी जानकारी देर रात हर्षुल की मां अंजू सेतिया ने उसके पितासंजीवसेतिया को दी। चिकित्सकों ने जांच की तो बताया कि कोई गहरी चोट नहीं है। मंगलवार सुबह सात बजे हर्षुल के पिता संजीवसेतिया अपने भाई अजय सेतिया के साथ दिल्ली रवाना हो गए है।

     फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हर्षुल को ज्यादा चोट नहीं आयी है। दोपहर में कागजी कार्रवाई के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। ब्लास्ट में हर्षुल के घायल होने की सूचना पर लोग उनके घर पहुंचने शुरू हो गए है। उनके देर रात 10 बजे तक गदरपुर पहुंचने की संभावना है।