Digital Arrest: रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को डिजीटल अरेस्ट कर 60 लाख ठगे, टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर जाल में फंसाया
रुद्रपुर में साइबर ठगों ने सीआरपीएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 60 लाख रुपये ठग लिए। अनजान कॉलर ने टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से ब्लैकमेल करने की बात कही। गिरफ्तारी के डर से पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। साइबर ठगों ने सीआरपीएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को डिजीटल अरेस्ट कर उनसे 60 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। अंजान कॉलर ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उनके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से लोगों को ब्लैकमेल किए जाने की जानकारी दी और उन्हें डराते हुए सेटलमेंट की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।