काशीपुर के उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन शुरू
काशीपुर मेंउदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह परिसर में चार मई से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।

जागरण संवाददाता, काशीपुर: उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह परिसर में चार मई से चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 45 वर्ष से अधिक आयु के जहां हजार से अधिक लोगों ने पहली व दूसरी डोज का टीका निशुल्क लगवाया वहीं आज 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन सेन्टर का शुभारंभ महापौर ऊषा चौधरी ने रिबन काटकर किया। महापौर ने वैक्सीनेशन अभियान में लगे एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों समेत स्टाफ व एजेंसियों के लोगों की सराहना करते हुए उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में बने दोनों वैक्सीनेशन सेन्टर नगर निगम के विभिन्न वार्डों के लोगों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक बताया। सेन्टर प्रभारी डा. शान्तनु सारस्वत ने बताया कि दोनों सेन्टरों पर लोग उत्साह के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं। 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपना स्लाट अवश्य बुक कर लें ताकि वैक्सीन लगवाने में कोई असुविधा न हो। उधर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों ने कहा कि लोग वैक्सीनेशन के प्रति अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने इसे रक्षा कवच बताते हुए सभी से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया। इस दौरान सी एम एस डा. पी के सिन्हा नोडल अधिकारी डा. अमरजीत साहनी प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल मेजर मुनीशकांत शर्मा अभिषेक गोयल डा. शोभा कोठारी माइनूर बलविदर कौर मंजीत सिंह शमीम अहमद नीरज कुमार रोहित कौशर जहां समेत अस्पताल कर्मचारी मौजूद थे। लोगों ने उदयराज हिन्दू कालेज में वैक्सीनेशन शुरू होने पर प्रशासन का आभार जताया। कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।