Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सकों की मांग को लेकर काशीपुर अस्पताल में गरजे कांग्रेसी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 10 Aug 2018 01:46 PM (IST)

    चिकित्सकों की भारी कमी व हृदय रोग विभाग को पीपी मोड पर देने जाने से गुस्साए कांग्रेसियों ने काशीपुर अस्पताल पहुंचकर धरना दिया।

    चिकित्सकों की मांग को लेकर काशीपुर अस्पताल में गरजे कांग्रेसी

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: चिकित्सकों की भारी कमी व हृदय रोग विभाग को पीपी मोड पर देने जाने से गुस्साए कांग्रेसियों ने काशीपुर अस्पताल पहुंचकर धरना दिया। 

    महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शुक्रवार को काफी संख्या में कांग्रेसी रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट अस्पताल में एकत्र हुए। जहां पर उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। इस दौरान प्रदर्शन करने के साथ ही धरना भी दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेसियों ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक न होने की वजह से लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में इलाज के अभाव से काफी लोग निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करा पा रहे हैं। इसका खामियाजा उन्हें अपनी जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ रहा है।

    महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि अस्पताल की स्थिति आज दयनीय है। जहां 28 चिकित्सकों की जरूरत है, वहां कुल 14 चिकित्सक काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से गरीब और जरूरतमंदों को सस्ता इलाज नहीं मिल रहा है। जबकि, बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले अपने एजेंडे में जरूरतमंदों को सस्ता इलाज मुहैया कराने की घोषणा की थी। 

    सभा का संचालन करते हुए कांग्रेस नेता जयसिंह गौतम ने कहा कि अस्पताल के हृदय रोग विभाग को दो अगस्त को पीपी मोड पर दिया जा चुका है। जब कांग्रेस सरकार थी तब इस अस्पताल को बेस अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव भेज गया था, जो बीजेपी सरकार में लंबित है।

    उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के बाद एलडी भट्ट अस्पताल की सबसे बड़ी ओपीडी है। यहां पर आज भी यूपी तक के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। इस मौके पर राम मेहरोत्रा, अब्दुल अजीज कुरैशी, आशीष अरोरा (बॉबी), राशिद फारूकी, महेंद्र शर्मा, गुरमुख सिंह, अलका पाल, सफीक अहमद अंसारी, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: मलिन बस्तियों के लोगों के मालिकाना हक को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें: घुसपैठियों पर सीएम त्रिवेंद्र ने हरीश रावत पर साधा निशाना

    यह भी पढ़ें: जिलाध्यक्षों की सहमति से तय होंगे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष