Move to Jagran APP

चाइल्ड लाइन ने बालक को पिता से मिलाया

काशीपुर रेलवे स्टेशन पर मिले 13 वर्षीय बालक को चाइल्ड लाइन की मदद से उसके स्वजनों से मिलाया गया

By JagranEdited By: Tue, 22 Feb 2022 11:25 PM (IST)
चाइल्ड लाइन ने बालक को पिता से मिलाया
चाइल्ड लाइन ने बालक को पिता से मिलाया

जासं, काशीपुर : काशीपुर रेलवे स्टेशन पर मिले 13 वर्षीय बालक को चाइल्ड लाइन की मदद से उसके स्वजनों से मिलाया जा सका। मंगलवार को जिला बाल कल्याण समिति सदस्य हरनीत कौर के आदेशानुसार बालक को पिता के सुपुर्द किया गया।

रेलवे पुलिस काशीपुर ने 1098 पर काल कर जानकारी दी कि उनको एक 13 साल का बच्चा मिला है। चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा बानो व टीम मेंबर इमरान ने काशीपुर रेलवे स्टेशन पर विजिट कर केस की पूर्ण जानकारी ली। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने बालक को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा बानो ने बच्चे की काउंसलिग की। जिस पर बच्चे ने अपना नाम छोटा विहार फीनिक्स माल के पास बरेली उत्तर प्रदेश बताया। उसने बताया कि वह भोजीपुरा के सर्वोदय विद्यालय में पढ़ता है। घर से स्कूल आने के लिए ट्रेन में बैठा था, लेकिन ट्रेन में सो जाने के कारण काशीपुर आ गया। जिस पर चाइल्ड लाइन ऊधम सिंह नगर के सदस्यों ने बरेली चाइल्ड लाइन से सम्पर्क किया। रेलवे पुलिस काशीपुर व चाइल्ड लाइन के अथक प्रयासों से 13 वर्षीय बालक विकास गौतम के स्वजनों का पता लगाया जा सका। चाइल्ड लाइन ने बच्चे व उसके पिता को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां समिति मेंबर हरनीत कौर ने बच्चे व उसके पिता की काउंसलिग की व समस्त दस्तावेजों का सत्यापन कर बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। इस दौरान रेलवे निरीक्षक रणदीप कुमार, स्टेशन अधीक्षक एसएस डुगरियाल, एसआइ सत्यवीर सिंह व हेड कांस्टेबल मनीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।