Rudrapur : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरा, पीछे से आ रही बस ने कुचला; मौत
रुद्रपुर में एक दर्दनाक हादसे में, ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रही बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। गदरपुर मटकोटा मार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जिसके बाद पीछे से आ रही बस ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
ट्रांजिट कैंप जगतपुरा निवासी 55 वर्षीय शंकर मंडल शुक्रवार को चंडीपुर किसी काम से गया हुआ था। बताया जा रहा है कि रात साढ़े आठ बजे के बाद वह अपनी बाइक से वापस घर की ओर आ रहा था।
गदरपुर-मटकोटा मार्ग पर जब वह पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शंकर बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। इसके बाद वह संभल पाता की पीछे से आ रही एक बस ने उसे बुरी तरह कुचल दिया।
इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। साथ ही घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को दी। शंकर की मौत की खबर लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- नैनीताल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, हादसा होने पर PWD - सिंचाई विभाग और एजेंसी होगी जिम्मेदार
यह भी पढ़ें- मोहाली के जीरकपुर में दर्दनाक हादसा, मोड़ पर कार ने मारी बाइक को टक्कर,चार बच्चों के पिता की मौत, साथी घायल
यह भी पढ़ें- एटा में बड़ा हादसा, मिट्टी की ढाय गिरने से चार दबे; महिला की हो गई मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।