उत्तराखंड के इस जिले में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, 24 निर्माणाधीन भवनों को किया गया ध्वस्त
रूद्रपुर में सीलिंग और नजूल की सरकारी भूमि पर बने 24 अवैध निर्माणों को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। जिला विकास प्राधिकरण ने निरीक्षण के बाद इन निर्माणों को अवैध घोषित किया था। किच्छा एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने प्रीत विहार बराड़नगर और पहाड़गंज में यह कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। सीलिंग व नजूल सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण पर प्रशासन के बुलडोजर गरजे। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजेसे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जो शाम पांच तक चली। इस दौरान 24 निर्माणाधीन अवैध भवनों को ध्वस्त कर दिया गया।
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव एडीएम पंकज उपाध्याय ने मंगलवार को नगर निगम व पुलिस टीम के साथ अवैध निर्माणों का मुआयना किया था। इस दौरान लगभग 24 अवैध निर्माणाधीन भवनों को चिन्हित कर तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को टीम प्रीत विहार, बराड़नगर व पहाड़गंज में अतिक्रमण हटाने पहुंची। किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम व राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरु की।
प्रीत विहार व बराड़नगर में सीलिंग की भूमि पर बनाए जा रहे 12 अवैध निर्माणाधीन भवन व पहाड़गंज में नजूल भूमि पर निर्माणाधीन 12 अवैध भवनों को बुलडोजर के जरिये ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान लोगों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम ने बताया कि ये भवन सीलिंग व नजूल की भूमि पर बन रहे थे। जिला विकास प्राधिकरण से किसी का नक्शा पास नहीं था। ऐसे मकानों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुटौला, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, कोतवाल मनोज रतूड़ी, गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह, एसएसआइ ललित मोहन रावल, दिनेशपुर थानाध्यक्ष नंदन सिंह, पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली, बाजार चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री, लालपुर चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एसआई देवेन्द्र मेहता आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।