रोडवेज बस में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, लुटा बैठा सबकुछ
रोडवेज बस में सवार होकर दिल्ली से रुद्रपुर आ रहे एक युवक के साथ ऐसी घटना हुई। जिसमें उसे कुछ तो कुछ याद नहीं, पर वह अपना सबकुछ लुटा बैठा।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: दिल्ली से रुद्रपुर आ रहा एक युवक रास्ते में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। वह रोडवेज स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिला। जब वह होश में आया तो सुनाई आपबीती।
उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर निवासी सैय्यद अली (20 वर्ष) पुत्र फैय्याज हुसैन की दिल्ली में फर्नीचर की दुकान है। बीती रात वह दिल्ली से बस में बैठकर घर आ रहा था।
यह भी पढ़ें: दुकानदार से मारपीट के बाद लूटे मोबाइल और नकदी
इस दौरान रास्ते में एक अन्य राहगीर ने उसे कुछ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। रात में वह रोडवेज बस स्टैंड में लोगों को बेहोशी की हालत में मिला। तो घटना की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: पुलिसवाला बनकर दो शातिरों ने पॉलिटेक्निक के छात्र से की लूटपाट
पुलिस ने उपचार हेतु उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर उसने बताया कि बदमाश उसका बैग, 20 हजार रुपये व मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: डेयरी स्वामी और नौकर को बंधक बना छह भैंस लूट ले गए बदमाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।