Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सरकार ने किया है भगवान शिव का अपमान: हरीश रावत

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 23 Apr 2018 05:14 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर भगवान शिव का अपमान करने का आरोप लगाया है।

    भाजपा सरकार ने किया है भगवान शिव का अपमान: हरीश रावत

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। केदारनाथ में लेजर शो पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ में भगवान शिव और बद्रीनाथ में बिष्णु साक्षात विराजमान हैं, फिर भाजपा उन्हें प्रतीकात्मक रूप में क्यों दिखाना चाहती है। भाजपा के इस कदम को उन्होंने भगवान शिव का अपमान बताया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर पहुंचे पूर्व सीएम रावत ने कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति है। सरकार निकाय चुनाव टालने पर आमादा है। पूर्व सीएम बोले कि नगर विकास मंत्री इस्तीफा दे दे, नहीं तो विपक्ष को सरकार की बर्खास्तगी की मांग उठाएगी। वहीं क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा, अतिक्रमण हटाओ पर शहर को उजाड़ने का काम मत करो। 

    किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार संवेदनहीन हैं। बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से ही ओलावृष्टि से नष्ट हो चुकी फसल के नुकसान का आकलन तक नहीं कराया जा रहा है। 

    रावत यहां रामपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। उन का कहना है कि हाईकोर्ट की प्रोसीडिंग से भी स्पष्ट है कि राज्य सरकार की मंशा समय पर चुनाव न कराने की थी, इसीलिए परिसीमन को लंबा खींचा गया। एकतरफा परिसीमन, राज्यपाल से अनुमोदन तक नहीं कराया गया। 

    यह भी पढ़ें: आखिर क्यों बोले हरीश रावत, भाजपा सरकार ने घोंटा है लोकतंत्र का गला

    यह भी पढ़ें: देश में फिर से पैदा हुए नोटबंदी जैसे हालातः इंदिरा हृदयेश

    यह भी पढ़ें: भाजपा के निकाय दावेदारों के नाम लिफाफे में बंद