Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम रावत बोले, निकाय चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ कर लें हार का बदला

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 22 Apr 2018 05:20 PM (IST)

    पूर्व सीएम हरीश रावत ने एकबार फिर से राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की है।

    पूर्व सीएम रावत बोले, निकाय चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ कर लें हार का बदला

    किच्छा, [जेएनएन]: पूर्व सीएम हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा की हार का बदला लेने के लिए एकजुट होने का आह्वन किया। इस दौरा बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोंटकर नगरपालिका में प्रशासक बैठाने की साजिश रची है। उनका ये भी कहना है कि प्रदेश की जनता त्रस्त है इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी आवाज बनने के लिए जुट जाएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यादव मिल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि सभी पंचायत चुनाव में पार्टी के निर्णय के साथ खड़े हो। हार के सिलसले को मिल कर थामना होगा। उन्होंने कहा कि गन्ने का भुगतान करने के लिए कांग्रेस सरकार ने कदम उठाया था। लेकिन आज भाजपा सरकार पर दवाब बना कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा। इसके साथ ही भूमि के नियमितीकरण की प्रक्रिया धीमी हो गयी है। नजूल की भूमि का भी निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इतना ही नही कांग्रेस सरकार में आम आदमी के हित के लिए स्वीकृत योजनाओं को भी बंद कर दिया है। 

    वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पुरानी बातों को भूल कर आने वाली निकाय चुनाव, सहकारिता, पंचायत के साथ ही लोकसभा चुनाव की चुनौतियों को स्वीकार कर एक जुट होकर लड़ना होगा। आपसी फूट को कोई स्थान न देते कार्यकर्ता एकजुटता से कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लग जाए। कांग्रेस अगर मजबूत होगी तो कार्यकर्ता भी मजबूत होगा। 

    यह भी पढ़ें: देश में फिर से पैदा हुए नोटबंदी जैसे हालातः इंदिरा हृदयेश

    यह भी पढ़ें: भाजपा के निकाय दावेदारों के नाम लिफाफे में बंद

    यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, कांग्रेस है दलितों की सच्ची हितैषी