Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड काल में सेवा की मिसाल बने भारत भूषण

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 May 2021 05:02 PM (IST)

    रुद्रपुर में भारत भूषण चुघ ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में लोगों की जरूरत के सामान उन तक पहुंचा रहे हैं।

    Hero Image
    कोविड काल में सेवा की मिसाल बने भारत भूषण

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : भारत भूषण चुघ ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में लोगों की जरूरत के सामान उन तक पहुंचा रहे हैं। सेवा के दौरान पिछले साल सितंबर में वह कोरोना संक्रमित भी हो गए थे।

    ऑक्सीजन सिलिडर की जरूरत हो या अस्पताल में बेड की, कोविड काल में ड्यूटी करने वालों के मुंह में निवाले की जरूरत हो या फिर गरीब को चिकित्सीय सलाह की आज हर किसी की जुबान पर जो नाम चल रहा है, वह राधा स्वामी सत्संग भवन के सेवादार भारत भूषण चुघ उर्फ सोनू का है। कोविड क‌र्फ्यू के बाद भारत भूषण की दिनचर्या ही बदल गई है। सुबह आठ बजे घर से निकल जाते है तो वापस लौटने का कुछ पता नहीं है। घर से निकलते ही सत्संग घर पर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं पर नजर डालने के बाद पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे खाने के पैकेट अपनी कार में डाल कर जरूरतमंदों को बांटने के लिए चल देते हैं। दोपहर में साढ़े चार सौ और शाम को ढाई सौ के करीब खाने के पैकेट मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के स्वजनों, बार्डर पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड व पीआरडी जवानों को पहुंचाते हैं। इस दौरान अगर किसी को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो वह भी पूरा कर देते हैं। इतना ही नहीं जरूरतमंदों को चिकित्सीय सलाह निश्शुल्क फोन पर ही उपलब्ध करवा देते हैं। इस भागीरथ प्रयास में पार्षद बबलू सागर उनके सारथी के रूप में उनका सहयोग कर रहे है। इतना ही नहीं जो लोग घरों में आइसोलेट है उनको भी फोन कॉल पर भोजन पहुंचाने का काम सत्संग घर के सहयोग से किया जा रहा है। सेवादार के साथ ही पंजाबी सभा युवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में समाज को दिशा देने के साथ ही वह भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक के रूप में राजनीतिक दिशा देने का भी काम बखूबी कर रहे है। कार में आपातकाल जरूरत के लिए सिलिडर व मास्क भी हर समय उपलब्ध रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें