Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avaidh Khanan : उत्तर-प्रदेश से आकर उत्तराखंड में अवैध खनन कर रहे लोग, ट्रांसपोर्टरों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

    By jeevan sainiEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 07:54 PM (IST)

    इन लोगों के ई-रवन्ना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी नहीं है जिससे बड़े पैमाने पर सरकार को राजस्व को हानि हो रही है। अवैध खनन से अन्य ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने उच्च अधिकारियों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

    Hero Image
    Avaidh Khanan : उत्तर-प्रदेश से आकर उत्तराखंड में अवैध खनन कर रहे लोग

    संवाद सहयोगी, बाजपुर : उत्तर-प्रदेश से उत्तराखंड में आकर अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ तहसील कार्यालय में शनिवार को सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के कुछ ट्रांसपोर्टरों ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश क्षेत्र के कुछ खनन कारोबारियों द्वारा सीमातर्वी उत्तराखंड के खेतों में बिना रायल्टी के ही दिनरात अवैध खनन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों के ई-रवन्ना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी नहीं है जिससे बड़े पैमाने पर सरकार को राजस्व को हानि हो रही है। अवैध खनन से अन्य ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने उच्च अधिकारियों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने वालों में ट्रांसपोर्टर मोहम्मद साजिद, दीपक, जुनैद, आदिल, फिराेज, नईम, शाकिब, सलीम आदि शामिल थे।