Avaidh Khanan : उत्तर-प्रदेश से आकर उत्तराखंड में अवैध खनन कर रहे लोग, ट्रांसपोर्टरों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
इन लोगों के ई-रवन्ना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी नहीं है जिससे बड़े पैमाने पर सरकार को राजस्व को हानि हो रही है। अवैध खनन से अन्य ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने उच्च अधिकारियों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

संवाद सहयोगी, बाजपुर : उत्तर-प्रदेश से उत्तराखंड में आकर अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ तहसील कार्यालय में शनिवार को सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के कुछ ट्रांसपोर्टरों ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश क्षेत्र के कुछ खनन कारोबारियों द्वारा सीमातर्वी उत्तराखंड के खेतों में बिना रायल्टी के ही दिनरात अवैध खनन किया जा रहा है।
इन लोगों के ई-रवन्ना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी नहीं है जिससे बड़े पैमाने पर सरकार को राजस्व को हानि हो रही है। अवैध खनन से अन्य ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने उच्च अधिकारियों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने वालों में ट्रांसपोर्टर मोहम्मद साजिद, दीपक, जुनैद, आदिल, फिराेज, नईम, शाकिब, सलीम आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।