Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंह में कपड़ा ठूंसा और हाथ रस्सी से बांधे, अकेली महिला को घर में बंधक बनाकर लाखों की लूट से फैली सनसनी

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 09:12 AM (IST)

    Crime In Uttarakhand नानकमत्ता में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड सुपरवाइजर की पत्नी को चाकू दिखाकर घर में रखी आलमारी से 30 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

    Hero Image
    नानकमता में घटनास्थल पर टूटी अलमारी दिखाते मकान स्वामी और मौके पर पहुंचे पर विधायक डा. प्रेम सिंह राणा।

    संवाद सूत्र जागरण नानकमत्ता। बाजार में दिनदहाड़े अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड सुपरवाइजर की पत्नी को चाकू दिखाकर घर में रखी आलमारी से 30 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड नंबर तीन निवासी रहीस अहमद पुत्र भूरे की स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर पद से रिटायर्ड हैं। उनकी पत्नी शाहिनी भी स्वास्थ्य विभाग से एएनएम से रिटायर्ड हैं। शनिवार शाम करीब चार बजे शाहिनी घर पर अकेली थीं। इस बीच नकाबपोश तीन घर में घुस गए। इनमें एक बदमाश ने शाहिनी को चाकू के बल पर बरामदे से दूसरे कमरे में ले गया।धमकी देते हुए कहा कि तेरा पति चौराहे पर खड़ा है। आलमारी की चाबी दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे।

    बदमाशों ने महिला ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर बांध दिए हाथ

    शाहिनी ने बताया कि दो बदमाश कमरे में आकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके दोनों हाथ पीछे से बांध दिए। अलमारी की चाबी लेकर अलमारी में रखे 50 ताेले सोने के जेवरात उठा ले गए। घटना के समय महिला के पति बाजार में किसी काम से गए थे। सूचना पर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।

    लूट के बाद बिखरे पड़े सोने और चांदी के सामान रखने वाले डिब्बे व बैग।

    थानाध्यक्ष उमेश कुमार, एसआइ शंकर सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। क्षेत्र के लोगों ने घटना की जानकारी पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा को दी। विधायक ने थानाध्यक्ष से वार्ता कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने की मांग की।

    घर में अकेली थीं सुपरवाइजर की पत्नी

    घटना के वक्त सुपरवाइजर की पत्नी घर में अकेली थी। जबकि उनके पति बाहर बाजार में किसी काम से गए थे। उनकी इकलौती पुत्री बाहर पढ़ती है। महिला ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी के लिए उन्होंने जेवरात जुटाए थे, जो लुटेरे लेकर फरार हो गए।

    पहले रेकी करने का अनुमान

    बाजार क्षेत्र में लुटेरों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने पहले से ही रेकी की होगी। बदमाशों का पता होगा की गली काफी सुनसान रहती है। जहां पर लूट हुई है, वह घर गली के अंतिम में है। जिससे उसे गली में कोई आएगा जाएगा नहीं। बदमाशों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था कि घर में लूट के दौरान कोई भी आसपास का व्यक्ति नहीं आएगा।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: जहां विरोध हुआ, संत प्रेमानंद ने वहां से गुजरना किया बंद; आश्रम पहुंचने का बदला रास्ता

    ये भी पढ़ेंः मृतक व गंभीर रोगियों का बीमा करने वाले गिरोह के खुले राज, बुलंदशहर की बैंक से फर्जी क्लेम पर करोड़ों की रकम का भुगतान

    comedy show banner
    comedy show banner