Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य स्विट्जरलैंड से कम नहीं : अर्जुन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jan 2021 11:42 PM (IST)

    रुद्रपुर आए फिल्म निर्देश अर्जुन भारती ने कहा- उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य स्विटजरलैंड से कम नहीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य स्विट्जरलैंड से कम नहीं : अर्जुन

    अरविद कुमार सिंह रुद्रपुर

    देवभूमि में लव स्टोरी फिल्म की शूटिग के लिए जगह तलाशने में फिल्म डायरेक्टर अर्जुन भारती जुट गए हैं। इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में भ्रमण कर उन खूबसूरत स्थानों की खोज कर रहे हैं। जहां पर प्राकृतिक सौंदर्य व लोक संस्कृति को समटते हुए फिल्माया जा सके। बहुत पहले फिल्मों की शूटिग स्विट्जरलैंड सहित कई देशों में होती थी, मगर उत्तराखंड में नैनीताल, मसूरी सहित कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर फिल्म की शूटिंग हो सकती है। अब बालीवुड का रुझान उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है। यह बात फिल्म डायरेक्टर अर्जुन भारती ने दैनिक जागरण से बातचीत में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर-घर की कहानी, जस्सी जैसी कोई नहीं आदि सीरियल में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके अर्जुन ने बताया कि वह फिल्म में हीरो व हीरोइन से ज्यादा फिल्म की कहानी पर फोकस करते हैं। यदि फिल्म का सब्जेक्ट बढि़या है तो लोग उसे पसंद करेंगे। एक दौर था कि जब हीरो-हीरोइन के नाम पर फिल्में चलती थीं।

    नैनीताल रोड स्थित एक होटल में गुरुवार को अर्जुन ने कहा कि लव स्टोरी को नए कलेवर से पेश करने के लिए उत्तराखंड आए हैं। यहां वह उन स्थानों की तलाश कर रहे हैं, जहां की खासियत को किसी फिल्म में दिखाया नहीं गया हो। इन स्थानों पर फिल्माने पर न केवल पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नैनीताल, मसूरी के अलावा, फूलों की घाटी, श्रीनगर जैसे कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर फिल्म की शूटिंग हो सकती है।

    भारती ने बताया कि दो तीन दिन पर्वतीय क्षेत्रों का भ्रमण कर शूटिग के लिए स्थानों की तलाश की जाएगी। इसलिए उत्तराखंड में आया हूं। इस मौके पर डाक्टर सुभाष वर्मा भी मौजूद थे।

    ...

    सब्सिडी के लिए सरकार के समक्ष रखा जाएगा प्रोजेक्ट

    उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि यदि फिल्म की 80 फीसद शूटिग राज्य में होती है तो 50 फीसद सब्सिडी सरकार देगी। इसका लाभ लेने के लिए सरकार के समक्ष फिल्म से जुड़े प्रोजेक्ट को पेश किया जाएगा। सरकार की मंजूरी मिलते की कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड की लोक संस्कृति को भी फिल्म में जरुरत के हिसाब से लिया जाएगा।

    ....

    अर्जुन भारती की उपलब्धियां

    वर्ष, 2006 में जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल के वह असिस्टेंट डायरेक्टर थे। जब लव हुआ, मायका सीरियल के भी असिस्टेंट डायरेक्टर थे। अर्जुन ने जर्सी नंबर 10, कहानी घर-घर की, गन्स आफ गुजरात, आशियाना के सीरियल के डायरेक्टर थे। निर्वाणा-13 व इन द नेम आफ ताई, के एसोसिएट फिल्म डायरेक्टर थे जबकि मिस खिलाड़ी फिल्म के डायरेक्टर थे।