Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले, बीजेपी सांप्रदायिक सद्भाव के लिए बड़ा खतरा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 31 Aug 2018 01:58 PM (IST)

    रुद्रपुर पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि बीजेपी ने न सिर्फ व्यापारियों बल्कि गरीबों को ठगने का भी काम किया है।

    यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले, बीजेपी सांप्रदायिक सद्भाव के लिए बड़ा खतरा

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में संगठन को नए सिरे से धार देगी। जल्द बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान का श्रीगणेश होगा। इसके बाद नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी। भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि यह पार्टी सांप्रदायिक सद्भाव के लिए बड़ा खतरा है। यह लोगों को तोडऩे का काम कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को अखिलेश यादव ऊधमसिंह नगर से सटे और रामपुर जिले में स्थित होटल आर्क में यूएसनगर और नैनीताल जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का भाई-भाई का रिश्ता है। यहां पहाड़ पर बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या है, जिस पर वह गंभीर हैं। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सपा कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की बदली तस्वीर को उत्तराखंड की जनता के बीच ले जाएं। अखिलेश यमुना एक्सप्रेस वे और लैपटॉप वितरण का श्रेय लेना भी नहीं भूले। 

    पीएम मोदी पर तंज, छाती नहीं दिल बड़ा होना चाहिए

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि छाती बड़ी होने से कुछ नहीं होता, दिल बड़ा होना चाहिए। उप्र के लोग दिल बड़ा रखते हैंं, इसलिए उन्होंने उत्तराखंड के व्यक्ति को सीएम बनाया है। मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल महंगा है, इस वजह से अर्थव्यवस्था व किसान, दोनों ही बर्बाद हो गए हैं। 

    जीएसटी, नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था बिगाड़ दी है। किसान आत्महत्या को मजबूर हैं व्यापारी दुकानों को समेट रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: नोटबंदी-जीएसटी से हुई मौतों का हिसाब दे भाजपा: अखिलेश यादव

    यह भी पढ़ें: सरकार में यदि साहस है तो तत्काल कराए निकाय चुनाव: धस्माना