Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र के लिए देवी मंदिर तैयार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 05:18 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : मंगलवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र को लेकर शहर में पूरी तैयारी कर ली गई

    नवरात्र के लिए देवी मंदिर तैयार

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : मंगलवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र को लेकर शहर में पूरी तैयारी कर ली गई है। देवी मंदिर में फूलों व अशोक के पत्तों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बाजार में व्रत एवं पूजन सामग्री खरीदने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैती स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, खोखराताल देवी मंदिर, मोहल्ला लोहरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर, मां गायत्री देवी मंदिर, पक्काकोट स्थित मां काली देवी मंदिर, सिंघान स्थित श्री दुर्गा मंदिर, मुखर्जीनगर स्थित शीतला माता मंदिर, गिरीताल स्थित महिषासुर मर्दिनी मंदिर व मां चामुंडा देवी मंदिर, पुष्पक विहार स्थित श्री सीताराम, मां चामुंडा देवी मंदिर व सुभाष नगर स्थित काली माता मंदिर समेत नगर क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों को सजाया गया है। इधर, बाजार में महिलाएं माता के श्रृंगार, चुनरी, व्रत कथा, पूजन सामग्री व फल आदि सामान क्रय करने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी।