हिमाचल के मुकाबले उत्तराखंड में बिजली की दर कम
टिहरी जिला पंचायत सभागार में आयोजित जन सुनवाई के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 2.40 पैसा विद्युत खरीदता है और 5.36 पैसे की दर से उपभोक ...और पढ़ें

नई टिहरी, [जेएनएन]: विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में हिमाचल के सापेक्ष कम दर पर उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
टिहरी जिला पंचायत सभागार में आयोजित जन सुनवाई के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 2.40 पैसा विद्युत खरीदता है और 5.36 पैसे की दर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराता है।
जबकि उत्तराखंड में हिमाचल से महंगी 2.80 पैसे की दर से बिजली क्रय की जाती है। फिर भी 4.70 पैसे की दर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड 5 सौ मेगावाट विद्युत बाहर से क्रय रहा है।
उत्तराखंड में निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं से उत्पादन शुरू होने पर प्रदेश को बाहर से विद्युत क्रय नही करनी पड़ेगी। बैठक में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के निदेशक तकनीकी प्रभात डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड बनने पर 52 प्रतिशत घाटे में था जो वर्तमान में 17 प्रतिशत रह गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।