नई टिहरी में सड़क हादसा, दो की मौत; सात घायल
अमृतसर से नगरासू जा रहा ट्रक के सड़क पर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।
नई टिहरी, [जेएनएन]: देवप्रयाग के पास एनएचपीसी गेस्ट हाउस के पास अमृतसर से नगरासू जा रहा ट्रक के सड़क पर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।
शाम 3.20 बजे राजमार्ग के एनएचसीपी के गेस्ट हाउस के समीप ट्रक सड़क पर पलट गया। इससे इसमें सवार 20 वर्षीय कन्हैया पुत्र रसिक लाल निवासी थाना सिमा जिला अररिया बिहार व 18 वर्षीय दीपक पुत्र सकला ऋषिदेव निवासी बागनगर बिहार की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में स्कूल बस पेड़ से टकराई, आठ बच्चे घायल
जबकि 17 वर्षीय अमित कुमार पुत्र परविंदर निवासी अररिया बिहार, 18 वर्षीय सैनिक कुमार पुत्र पूरण निवासी ग्राम खास अररिया बिहार, 16 वर्षीय विजय कुमार पुत्र रामेश्वर श्रीदेव निवासी बिहार, 38 वर्षीय बलवेंदर पुत्र अजीत सिंह निवासी मौलवी कोर्ट फतेहगढ़ गुरदासपुर पंजाब, 18 वर्षीय सूरज पुत्र चरित सिंह निवासी खास उललिया बिहार, 55 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र बरियाम निवासी लोहारावाली गुरदासपुर पंजाब व अमरप्रीत पुत्र सरणजीत निवासी अमृतसर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी को आ रहे इंस्पेक्टर की हादसे में मौत
थाना प्रभारी विनोद सिंह राणा ने बताया कि गंभीर घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।