Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई टिहरी में सड़क हादसा, दो की मौत; सात घायल

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    अमृतसर से नगरासू जा रहा ट्रक के सड़क पर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।

    नई टिहरी में सड़क हादसा, दो की मौत; सात घायल

    नई टिहरी, [जेएनएन]: देवप्रयाग के पास एनएचपीसी गेस्ट हाउस के पास अमृतसर से नगरासू जा रहा ट्रक के सड़क पर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।

    शाम 3.20 बजे राजमार्ग के एनएचसीपी के गेस्ट हाउस के समीप ट्रक सड़क पर पलट गया। इससे इसमें सवार 20 वर्षीय कन्हैया पुत्र रसिक लाल निवासी थाना सिमा जिला अररिया बिहार व 18 वर्षीय दीपक पुत्र सकला ऋषिदेव निवासी बागनगर बिहार की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में स्कूल बस पेड़ से टकराई, आठ बच्चे घायल

    जबकि 17 वर्षीय अमित कुमार पुत्र परविंदर निवासी अररिया बिहार, 18 वर्षीय सैनिक कुमार पुत्र पूरण निवासी ग्राम खास अररिया बिहार, 16 वर्षीय विजय कुमार पुत्र रामेश्वर श्रीदेव निवासी बिहार, 38 वर्षीय बलवेंदर पुत्र अजीत सिंह निवासी मौलवी कोर्ट फतेहगढ़ गुरदासपुर पंजाब, 18 वर्षीय सूरज पुत्र चरित सिंह निवासी खास उललिया बिहार, 55 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र बरियाम निवासी लोहारावाली गुरदासपुर पंजाब व अमरप्रीत पुत्र सरणजीत निवासी अमृतसर घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी को आ रहे इंस्पेक्टर की हादसे में मौत

    थाना प्रभारी विनोद सिंह राणा ने बताया कि गंभीर घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत