Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्‍तान तनाव: Tehri Dam की सुरक्षा बढ़ाई, अलर्ट मोड में जवान; छुट्टियां भी रद

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 10 May 2025 06:29 PM (IST)

    India-Pakistan Tension भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण टिहरी बांध की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CISF के जवान सतर्कता से निगरानी कर रहे हैं और उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बांध पर हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है जहां ITBP और पुलिस बल तैनात हैं।

    Hero Image
    India-Pakistan Tension: डैम की सुरक्षा चाक-चौबंद। जागरण आर्काइव

    संवाद सहयोगी जागरण, नई टिहरी। India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए टिहरी बांध सुरक्षा को लेकर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सीआरएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डैम की निगरानी में लगे है।

    तनाव को देखते हुए जवानों की छुट्टियां भी रद कर दी गई है। निगरानी और और अधिक प्रभावी बनाया गया है और रह गतिविधियों पर जवान कड़ी नजर रखे हुए हैं।

    टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया टिहरी डैम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआइएसएफ के जवान वैसे तो हर समय अलर्ट हैं लेकिन वर्तमान में बढ़े तनाव के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ अतिरिक्त जवान भी यहां पर लगाए गए हैं और चौबीसों घंटे पूरी मुस्तैदी के साथ डैम साइड की निगरानी जवानों की ओर से रखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - India-PAK Tension: उत्‍तराखंड में हाई अलर्ट, चारधाम में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री, एटीएस व बीडीएस तैनात

    सीसीटीवी से भी नजर

    जवान सीसीटीवी से भी नजर रखे हुए हैं। डैम के ऊपर से सुबह सात बजे से सांय सात बजे तक ही वाहनों का संचालन हो सकेगा। इसके बाद किसी भी वाहन को डैम टॉप से नहीं गुजरने दिया जाएगा। इसके बाद वाहन जीरो ब्रिज के वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरेंगे। इसके लिए क्षेत्रवासियों को करीब 12 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

    केदारनाथ समेत पड़ाव स्थलों पर सुरक्षा चाक चौबंद

    रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम समेत पूरे यात्रा मार्ग पर पुलिस के साथ ही अर्थसैनिक बल आईटीबीपी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है। हर व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में शीतकाल के दौरान आईटीबीपी तैनात रहती थी, लेकिन इस बार कपाट खुलने के बाद भी रेगुलर पुलिस के साथ आईटीबीपी भी तैनात है।

    पैदल मार्ग व यात्रा पड़ावों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। केदारनाथ धाम आने व जाने वालों पर सीसीटीबी कैमरों से भी कड़ी नजर रखी जा रही है। रेगुलर पुलिस के साथ ही पीएसी आईटीपीपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं।

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: दून में तेज धूप के बीच पड़ी बौछारें, उमस ने किया बेहाल; आज सात जिलों में यलो अलर्ट

    गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतपुर, रामपुर, गुप्तकाशी व फाटा समेत यात्रा पड़ावों पर पुलिस के साथ ही आईटीबीपी तैनात की गई है। केदारनाथ धाम में तीस जवान आईटीबीपी के तैनात हैं, इसके अलावा पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं।

    पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे का कहना है कि आम लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।