Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: अलर्ट मोड में शासन-प्रशासन, DM टिहरी ने किया ज‍िले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:41 PM (IST)

    टिहरी गढ़वाल में लगातार बारिश और भूस्खलन से सड़कें और सार्वजनिक संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। डीएम टिहरी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने त्यूणी-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाशआउट हुई सड़क का निरीक्षण किया और वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग की मांग की है जिसपर डीएम ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। एनएच-707ए 14 सितंबर से बंद है।

    Hero Image
    तहसील नैनबाग के आपदा प्रभावित क्षेत्र में लोगों व अधिकारियों से जानकारी लेती डीएम टिहरी नितिका खंडेलवाल।- सूचना विभाग

    संवाद सूत्र, नैनबाग। जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत लगातार हो रही बारिश व भूस्खलन से कई सड़क मार्गों सहित विभागीय व सार्वजनिक परिसंपत्तियों को क्षति पहुंची है। शासन के दिशा निर्देश पर टिहरी जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य तत्काल प्रभाव से गतिमान हैं। जिसके तहत डीएम टिहरी ने त्यूणी-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग की जीवन आश्रम व गस्ती बैड के पास वाशआउट हुई सड़क का मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और शीघ्र संबंधित विभाग को वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल ने तहसील नैनबाग क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-707ए के आपदा प्रभावित क्षेत्र भेडियाना बस्ती पहुंचकर आंशिक धरने पर बैठे ग्रामीणों के साथ वार्ता की। इस मौके पर अधिशासी अभियंता एनएच-707ए नवनीत पांडे ने बताया कि भूस्खलन क्षेत्र का उच्च अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया गया है। बुधवार को इसका ड्रोन सर्वे किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक करने में करीब डेढ़ से दो माह का समय लगेगा। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर एनएच-707ए के बनने तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एनएच, लोनिवि, राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर सभी को विश्वास में लेते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही संरेखण कर संबंधित काश्तकारों के साथ बैठक आयोजित करने को कहा गया। डीएम ने सड़क की नालियों की सफाई व झाड़ी कटान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

    बता दें कि जनपद टिहरी के अंतर्गत तीन जिलों व क्षेत्र के लगभग 100 गांवों को जोड़ने वाला एनएच-707ए बीते 14 सितंबर को भेडियाना बस्ती के समीप सड़क वाशआउट होने से पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों भेडियाना बस्ती के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के लैंडस्लाइड जोन के ठीक होने तक भेडियाना बस्ती से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था का विकल्प दिया है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सीता पंवार, ईई लोनिवि थत्यूड़ सोनू त्यागी, सीओ चंबा महेश लखेड़ा, तहसीलदार निशांत कम्बोज, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरतली सीमा देवी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: देहरादून समेत सात जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान