Uttarakhand Weather: देहरादून समेत सात जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश जारी है जिससे पहाड़ से मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। टिहरी और पिथौरागढ़ में 190 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनी हुई है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश के दौर जारी हैं। हालांकि, देश के पश्चिमी क्षेत्रों में मानसून की विदाई का क्रम शुरू हो गया है, लेकिन हिमालयी क्षेत्रों में मानसून की गतिविधि सामान्य से अधिक बनी हुई हैं।
सोमवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर हुए। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर लगातार वर्षा हो रही है। सोमवार को भी प्रदेशभर में सुबह से बादल मंडराते रहे। रविवार रात भी कहीं-कहीं भारी वर्षा रिकार्ड की गई।
टिहरी के देवप्रयाग और पिथौरागढ़ के थल में 190 मिमी से अधिक वर्षा हुई। फिलहाल यह क्रम आगे भी जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।