Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग पर नहीं लगेगा टैक्स: सीएम

    नई टिहरी के निकट फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग में पहुंचे सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार निर्माताओं से शूटिंग टैक्स नहीं लेगी।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 10 Feb 2018 07:26 AM (IST)
    उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग पर नहीं लगेगा टैक्स: सीएम

    v>नई टिहरी [जेएनएन]: उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार निर्माताओं से शूटिंग टैक्स नहीं लेगी। नई टिहरी के निकट फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह एलान किया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माता को भी शूटिंग टैक्स वापस किया जाएगा।
    शुक्रवार को कुछ दृश्य अभिनेता शाहिद कपूर पर फिल्माए गए। रविवार को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नई टिहरी पहुंच रही हैं। इस मौके पर शूटिंग के पहले दिन पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड आने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए उन्हें हर जरूरी सुविधा मुहैया कराने को सरकार तैयार है।
    उन्होंने कहा कि शूटिंग के लिए प्रतिदिन दस हजार रुपये के हिसाब से टैक्स लिया जाता है। अब यह टैक्स नहीं लगेगा। कहा कि टिहरी में शूटिंग होने से अन्य निर्माता भी यहां आने के लिए प्रेरित होंगे। इस अवसर पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा उपस्थित थे। 
    हसीन हैं उत्तराखंड की वादियां
    फिल्म के निर्देशक श्रीनारायण सिंह उत्तराखंड की वादियों से अभिभूत हैं। टॉयलेट एक प्रेमकथा से चर्चा में आए श्रीनारायण ने कहा कि टिहरी का नैसर्गिक सौंदर्य मन को मोहने वाला है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से सटे इलाकों में बिजली चोरी पर है। फिल्म में मुख्य किरदार शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम का है। उन्होंने बताया कि फिल्म बड़ा हिस्सा मुंबई शूट किया जा चुका है, कुछ दृश्य टिहरी में फिल्माए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें