टिहरी में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
नए साल की शुरूआत से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से पूरे जिले में सर्दी बढ़ गई है। पर्यटक स्थल धनोल्टी में पर्यटकों का तांता लगा है।
नई टिहरी, [जेएनएन]: नए साल की शुरूआत से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से पूरे जिले में सर्दी बढ़ गई है। पर्यटक स्थल धनोल्टी में पर्यटकों का तांता लगा है।
नए साल में बर्फबारी के साथ ही बारिश होने से सर्दी का प्रकोप भी बढ़ गया है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। जनपद के ऊंचाई वाले इलाको में जमकर बर्फबारी हुई। हालांकि दोपहर को धूप निकलने से लोगों ने सर्दी से कुछ राहत मिली है। पर्यटकों ने बर्फबारी के दौरान ऐसे स्थानों पर पहुंचकर खूब आनंद लिया।
पढ़ें-नैनीताल में मौसम का मिजाज बदला, ओलावृष्टि से बढ़ी ठिठुरन
रविवार की शाम को मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ ही बारिश शुरू हुई। इस दौरान धनोल्टी, सुरकंडा, काणाताल, प्रतापनगर की पहाड़ियों पर हिमपात हुआ। नई टिहरी मौसम विज्ञान कार्यालय प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि सोमवार टिहरी में न्यूनतम तापमान 2.5 पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 14.5 रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।