Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घनसाली में बोलेरो खाई में गिरने से एक की मौत, दो लोग घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 09 May 2017 06:00 AM (IST)

    टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में बीती रात बोलेरा कार के गहरी खाई में गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    घनसाली में बोलेरो खाई में गिरने से एक की मौत, दो लोग घायल

    घनसाली, [जेएनएन]: बीती रात साढ़े दस बजे मूलगढ़ के पास बोलेरा कार के गहरी खाई में गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक चाचा और घायल भतीजे हैं। वह शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती रविवार रात साढ़े दस बजे हुलानाखाल-मूलगढ़ मोटर मार्ग पर बोलेरो अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे मे महिपाल सिंह (57 वर्ष) पुत्र जगत ङ्क्षसह निवासी बलोली कोठी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके भतीजे चालक सोहन सिंह (32 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह निवासी बमोली और उसका भाई दीपक सिंह (27 वर्ष) पुत्र गंगा सिह गंभीर घायल हो गए। 

    तीनों कोठी गांव से शादी में शामिल होकर बमोली जा रहे थे। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने शव और घायलों को खाई से बाहर निकाला। दोनों घायलों को 108 सेवा की मदद से पीएचसी पिलखी भेजा गया। सूचना के एक घंटे बाद भी मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम नहीं पहुंची। 

    जिस पर ग्रामीणों ने खुद ही शव को उठाकर गांव ले गए। एक घंटे बाद पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन दुर्घटनाओं के प्रति लगातार लापरवाह बना है। सूचना के बाद भी प्रशासन और पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंच रही है। 

     यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की मौत