Uttarakhand Car Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी; दो टीचर समेत तीन की मौत
उत्तराखंड में एक भयावह कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें दो शिक्षक भी शामिल हैं। यह हादसा चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर हुआ जहां तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई। मृतकों में सोनू कुमार उनकी पत्नी मोनिका और उनके सहकर्मी विजय प्रकाश जगूड़ी शामिल हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज गति मान रही है।
जागरण संवाददाता, नई टिहरी। चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। शिक्षक छुट्टी बिताकर तैनाती स्थल पर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस प्रथमदृष्टया हादसे की वजह तेज गति को मान रही है। हालांकि, जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां हल्का मोड़ है और सुरक्षा के लिए सड़क किनारे पैराफिट व क्रैश बैरियर नहीं हैं।
छुट्टी पर घर जा रहे थे दोनों टीचर
बस की टक्कर से महिला की मौत
वहीं हरिद्वार में हाईवे पर रोडवेज बस ने चमोली निवासी पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह ने बातया कि अरविंद सती अपनी पत्नी लवली सती निवासी सीरी गांव नारायड़ बगड़ चमोली सोमवार को एम्स ऋषिकेश आए थे। यहां से वे पथरी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। गुरुकुल कांगड़ी समविवि के पास पहुंचते पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने दोपहिया वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। परिणामस्वरुप महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया कि मौके से बस लेकर फरार हए चालक की तलाश कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।