Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Car Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी; दो टीचर समेत तीन की मौत

    उत्तराखंड में एक भयावह कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें दो शिक्षक भी शामिल हैं। यह हादसा चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर हुआ जहां तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई। मृतकों में सोनू कुमार उनकी पत्नी मोनिका और उनके सहकर्मी विजय प्रकाश जगूड़ी शामिल हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज गति मान रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 01 Apr 2025 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    घटनास्थल से मृतकों के शव को रेस्क्यू करती एसडीआरएफ की टीम।

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। शिक्षक छुट्टी बिताकर तैनाती स्थल पर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस प्रथमदृष्टया हादसे की वजह तेज गति को मान रही है। हालांकि, जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां हल्का मोड़ है और सुरक्षा के लिए सड़क किनारे पैराफिट व क्रैश बैरियर नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई टिहरी कोतवाली पुलिस के अनुसार, हरिद्वार के हसनपुर, मदनपुर निवासी सोनू कुमार (36) टिहरी जनपद के घनसाली में स्थित राजकीय इंटर कालेज सेमंडीधार में सहायक अध्यापक थे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश और फिर सोमवार को ईद की छुट्टी होने के चलते सोनू घर गए हुए थे। वहां से सोमवार दोपहर वह पत्नी मोनिका (32) के साथ अपनी आल्टो कार में सेमंडीधार के लिए निकले।

    छुट्टी पर घर जा रहे थे दोनों टीचर

    ऋषिकेश में उन्होंने अपने सहकर्मी विजय प्रकाश जगूड़ी (36) निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश को भी साथ ले लिया। विजय प्रकाश भी राजकीय इंटर कालेज सेमंडीधार में सहायक अध्यापक थे और छुट्टी पर घर गए हुए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे शिक्षक टिहरी जनपद में बागबाटा के पास स्थित जाख तिराहे पर पहुंचे, तभी कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को दी। कोटी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। खाई में गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसमें तीनों लोगों के क्षत-विक्षत शव मिले। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया। कार सोनू चला रहा था।

    बस की टक्कर से महिला की मौत

    वहीं हरिद्वार में हाईवे पर रोडवेज बस ने चमोली निवासी पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

    इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह ने बातया कि अरविंद सती अपनी पत्नी लवली सती निवासी सीरी गांव नारायड़ बगड़ चमोली सोमवार को एम्स ऋषिकेश आए थे। यहां से वे पथरी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। गुरुकुल कांगड़ी समविवि के पास पहुंचते पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने दोपहिया वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। परिणामस्वरुप महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया कि मौके से बस लेकर फरार हए चालक की तलाश कर रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे भाइयों की कार खाई में गिरी; मच गई चीख पुकार