Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे भाइयों की कार खाई में गिरी; मच गई चीख पुकार

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 04:57 PM (IST)

    Tehri Car Accident टिहरी गढ़वाल में एक दर्दनाक कार दुर्घटना में एक भाई की मौत हो गई और दूसरा भाई घायल हो गया। हादसा शुक्रवार देर रात नैनबाग-थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर हुआ। कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मृतक की पहचान महावीर सिंह के रूप में हुई है जो दुबई में एक होटल में काम करता था। घायल व्यक्ति का नाम गंभीर सिंह है।

    Hero Image
    Tehri Car Accident: नैनबाग-थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त कार से घायल को निकालती पुलिस। जागरण

    संवाद सूत्र, नैनबाग। Tehri Car Accident: बीती रात्रि को नैनबाग-थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर थत्यूड़ के समीप अचानक कार नियंत्रण होकर खाई में जा गिरी। कार में दो सगे भाई सवार थे। जिसमे एक की सीएचसी थत्यूड़ में उपाचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई घायल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती शुक्रवार देर रात को एक शादी समारोह से शामिल होने के बाद वापस घर लौटते समय थत्यूड़ बिजली घर के आगे अल्टो कार अनियंत्रित होने लगभग 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वाहन में चालक गंभीर सिंह (53) व महावीर सिंह (48) वर्ष पुत्र सबल सिंह निवासी ग्राम नौधर, धनोल्टी, टिहरी गढ़वाल सवार थे।

    उपचार के दौरान एक भाई की मौत

    घटना की सूचना मिलने पर थत्यूड़ थाना पुलिस व स्थानीय जनता मौके पर पंहुचे और दोनों घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड़ उपचार के लिए ले गए। जहा महावीर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में 188 हेक्टेयर वनों पर चला दी गई जेसीबी, CAG Report से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    मृतक महावीर दुबई में होटल में नौकरी करता था, जो एक सप्ताह पहले ही गांव आया था। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वाहन गंभीर सिंह चला रहा था।

    थत्यूड़ थानाध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात को थत्यूड़ के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

    ट्रैक्टर की टक्कर लगने के बाद डिवाइडर में चढ़ी कार। साभार : सुभाष पांडे

    कार से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, टला हादसा

    कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कौड़िया में कब्रिस्तान के बाहर उपखनिज से भरी टैक्टर-ट्राली से कार से जा टकराई। अनियंत्रित कार सड़क में डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। दुर्घटना में कार चालक बाल-बाल बचा।

    यह भी पढ़ें- CAG रिपोर्ट से सामने आई उत्‍तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड की धांधली, बिना मंजूरी खर्च कर डाले 607.09 करोड़

    बताया जा रहा है कि शनिवार को पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ था। इसी क्रम में पुलिस ने कौड़िया क्षेत्र में अवैध रूप से उपखनिज लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली को दबोच लिया।

    पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने एक कार को टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर कार सड़क के मध्य में बने डिवाईडर पर जा चढ़ी। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में न तो कार चालक को चोट आई और न ही आसपास से गुजर रहे लोग चोटिल हुए।