Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनूठी पहल: घर के बाहर लगेगी बिटिया के नाम की प्लेट, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 29 Aug 2019 06:46 PM (IST)

    टिहरी जिले में जिला प्रशासन की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक अनूठी पहल की जा रही है। इसके तहत अब घरों के बाहर बिटिया के नाम की प्लेट नजर आएगी।

    अनूठी पहल: घर के बाहर लगेगी बिटिया के नाम की प्लेट, पढ़िए पूरी खबर

    नई टिहरी, जेएनएन। जिले में अब घरों के बाहर बिटिया के नाम की प्लेट नजर आएगी। जिला प्रशासन की ओर से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान' के तहत यह पहल की जा रही है। इसके पीछे मुख्य ध्येय लिंगानुपात असंतुलन वाले क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना है। इसके अलावा अभियान के तहत बालिका मित्र पुलिस, बालिका ट्रैकिंग जैसी गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन जिले के ऐसे क्षेत्रों, जहां लिंगानुपात में असंतुलन है, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को गति देना चाहता है। ताकि लोगों में जागरुकता आने के साथ ही बेटियों को भी प्रोत्साहन मिले। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने बताया कि सितंबर पहले सप्ताह से इस अभियान के शुरू होने की उम्मीद है। इसी तरह लोगों को जागरूक करने के लिए बालिका मित्र पुलिस भी बनाई जा रही है। इसके तहत बालिकाओं को सामान्य प्रशिक्षण देकर ट्रैफिक आदि व्यवस्थाएं संभालने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बालिका प्रोत्साहन के लिए प्रशासन की ओर से उनके लिए ट्रैकिंग कैंप भी आयोजित किए जाने हैं। इसके अलावा महिला संसद गठित कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी। प्रशासन स्तर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

    यह भी पढ़ें: 13 साल से बिछुड़े युवक के लिए आपदा बनी अपनों से मिलने की वजह, एसडीआरएफ के जवान ने दिखाई राह

    होगी सास-बहू डिबेट  

    बेटियों के प्रति समाज का दृष्टिकोण बदलने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर सास-बहू डिबेट भी कराई जाएगी। इसमें चिह्नित क्षेत्रों की महिलाएं और उनकी बहू या सास के बीच बेटियों के सवाल पर चर्चा कराई जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इस तरह की गतिविधियों से महिलाओं की सोच में बदलाव आएगा। डिबेट हर महीने आयोजित होगी।

    यह भी पढ़ें: स्कूली छात्रों में पढ़ने की आदत विकसित करने को अनोखी पहल, जानिए इसके बारे में