Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम मंगेश घिल्डियाल ने एडीएम को मुनि की रेती में किया तैनात

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 25 May 2020 07:39 PM (IST)

    डीएम ने मुनि की रेती में निरीक्षण के दौरान कहा कि मुनि की रेती टिहरी जिले का प्रवेश द्वार है। ऐसे में यहाँ पर अब एडीएम शिव चरण द्विवेदी कैम्प कार्यालय खोल कर तैनात होंगे।

    डीएम मंगेश घिल्डियाल ने एडीएम को मुनि की रेती में किया तैनात

    नई टिहरी, जेएनएन। डीएम मंगेश घिल्डियाल के आते ही जिले की व्यवस्था पटरी पर आने लगी है। डीएम ने मुनि की रेती में निरीक्षण के दौरान कहा कि मुनि की रेती टिहरी जिले का प्रवेश द्वार है। ऐसे में यहां पर अब एडीएम शिव चरण द्विवेदी कैंप कार्यालय खोल कर तैनात होंगे। एडीएम के साथ 5 अन्य अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। यह सभी बाहर से आने वाले प्रवासियों की व्यवस्थाओं को देखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो महीने से राम भरोसे चल रही टिहरी जिले की व्यवस्था अब पटरी पर आ रही है। जिले के प्रवेश द्वार मुनि की रेती में अभी तक किसी भी सक्षम अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई थी। लेकिन अब टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल ने एडीएम शिव चरण द्विवेदी को मुनि की रेती में तैनात कर दिया है। डीएम ने कहा कि मुनि की रेती में ही पूरे देश से टिहरी जिले के प्रवासी आ रहे हैं। ऐसे में वहां पर एडीएम और उनके साथ पांच अन्य अधिकारी तैनात किए गए हैं। पांच अन्य अधिकारियों में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक महेश प्रकाश, भेषज समन्वयक हेम पांडे,  श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार, मत्स्य निरीक्षक श्रवण कुमार और पीएमजीएसवाई एई हिमांशु श्रीवास्तव शामिल हैं। यह सभी अधिकारी मुनि की रेती में प्रवासियों को रुकवाने और अन्य व्यवस्थये देखेंगे।

    यह भी पढ़ें: कोरोना चढ़ा पहाड़ तो जनमानस ने पेश की मिसाल, कहीं पूर्ण लॉकडाउन तो कहीं कर रहे पहरेदारी

    डीएम टिहरी एक्शन में, सीमा पर क्वारंटाइन होंगे प्रवासी

    टिहरी जिले में कोरोना के अचानक से बढ़े मामलों के बाद अब डीएम टिहरी एक्शन में आ गए हैं। सोमवार को डीएम मंगेश घिल्डियाल ने मुनि की रेती में होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की और उन्हें कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को रुकवाने के लिए वह प्रशासन की मदद करें। डीएम ने कहा कि मानवता की रक्षा करना ही इस समय सभी का धर्म है। अब सभी को मुनि की रेती में ही क्वारंटाइन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: फीचर फोन दिखा आरोग्य सेतु से बच रहे प्रवासी, पढ़िए पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner