Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक बोले, भ्रष्ट है सिस्टम कराऊंगा जांच

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jul 2018 05:20 PM (IST)

    भाजपा सरकार के विधायक ने कहा कि अधिकारियों ने मिलीभगत कर 25 करोड़ की सारज्यूला पंपिंग योजना में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है।

    भाजपा विधायक बोले, भ्रष्ट है सिस्टम कराऊंगा जांच

    नई टिहरी, [जेएनएन]: जीरो टालरेंस को फोकस में लेकर चल रही भाजपा सरकार के विधायक ने ही भ्रष्ट सिस्टम और अधिकारियों पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि अधिकारियों ने मिलीभगत कर 25 करोड़ की सारज्यूला पंपिंग योजना में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। डीएम की नाक के नीचे भ्रष्टाचार हुआ है, ऐसे में क्यों उनकी नजर इस भ्रष्टाचार पर नहीं जा रही है। अधूरी योजना को नियम विरुद्ध तरीके से जल संस्थान को हैंडओवर करने पर उन्होंने 11 बिंदुओं को लेकर जल निगम के अधीक्षण अभियंता को योजना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को टिहरी में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े किए। विधायक ने कहा कि 25 करोड़ रुपये की सारज्यूला पंपिंग योजना वर्ष 2007 में शुरू हुई थी, लेकिन आज तक इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। आधी अधूरी योजना को अधिकारियों ने मिलीभगत कर जल संस्थान को  नियमविरुद्ध हैंडओवर कर दिया। जबकि कोई संयुक्त निरीक्षण नहीं किया गया। अधूरी योजना को हैंडओवर किया ही नहीं जा सकता। जो कमियां होती हैं उन्हें दूर करने के बाद ही हैंडओवर की प्रक्रिया होती है।  

    अधिकारियों ने मिलीभगत कर छह महीने के प्रोबेशन पीरियड में इस योजना को रखा है, जबकि ऐसा होता ही नहीं है। नेगी ने कहा कि वर्ष 2017 में विधायक बनने के बाद रिवाइज स्टीमेट के तहत 20 करोड़ की इस योजना में मैने पांच करोड़ रुपये सरकार से और दिलवाए। उन पांच करोड़ रुपये से क्या काम हुआ यह कहीं नजर नहीं आ रहा है। इससे साफ है कि विभागीय अधिकारियों ने मिलीभगत कर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है।

    डीएम की नाक के नीचे यह सब हुआ ऐसे में क्यों कार्रवाई नहीं की गई। योजना के तहत बनाए टैंक लीकेज कर रहे हैं, स्टैंड पोस्ट नहीं बनाए गए हैं और नलों में टोंटियां नहीं है। मैंने जल निगम के अधीक्षण अभियंता को 11 बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए हैं। इस दौरान प्रमुख बेबी असवाल, विनोद रतूड़ी, शीशराम थपलियाल, दिनेश डोभाल, उदय रावत आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: कोर्सिका की तर्ज पर विकसित होगा मलेथा: सतपाल महाराज

    यह भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष बोले, उत्तरा प्रकरण पर राजनीति ठीक नहीं

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत बोले, संशोधित नहीं रद होना चाहिए तबादला एक्ट