Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा अध्यक्ष बोले, उत्तरा प्रकरण पर राजनीति ठीक नहीं

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jul 2018 05:20 PM (IST)

    विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री दरबार में हुए शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा प्रकरण को राजनीतिक तूल दिया जाना प्रदेश के हित में ठीक नहीं है।

    Hero Image
    विधानसभा अध्यक्ष बोले, उत्तरा प्रकरण पर राजनीति ठीक नहीं

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री दरबार में हुए शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा प्रकरण को राजनीतिक तूल दिया जाना प्रदेश के हित में ठीक नहीं है। कुछ दल इस मुद्दे को उछालकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में विस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार का दायित्व है कि प्रत्येक कर्मचारी को न्याय मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने उन्हें सिर्फ संयमित होकर अपनी बात रखने को कहा था। 

    अग्रवाल ने कहा कि जहां तक शिक्षिका के स्थानांतरण का मामला है उनका कैडर जिला है। जिस वजह से स्थानांतरण में दिक्कत आ रही है। गैरसैंण के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने गैरसैंण के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। 

    विधानसभा में पूर्व में हुई नियुक्तियों के मामले में अग्रवाल बोले, यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। फिर भी यह मामला विधानसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकार का है। इसमेंनियुक्तियां नियमों के तहत हुई हैं या नहीं यह देखना बाकी है। 

    चितई, जागेश्वर धाम में की पूजा  

    विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल परिवार सहित चितई और जागेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। जहां विधिवत पूजा अर्चना कर उन्होंने प्रदेश के सुख और समृद्धि की कामना भी की। यहां से वह बिनसर वन्य जीव विहार पहुंचे। 

    विस अध्यक्ष ने चितई में लिखी चिट्ठी 

    विश्व प्रसिद्ध चितई गोलू मंदिर की मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे मन से अपनी मुराद लिखकर जाता है। उसे गोलू देवता जरूर पूरी करते हैं। इसी मान्यता को मानते हुए प्रदेश के विस अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी चितई गोलू दरबार में एक अर्जी लिखी। जिसमें उन्होंने प्रदेश को आपदा से बचाने और सभी के सुख समृद्धि के लिए गोलू देवता से प्रार्थना की। 

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत बोले, संशोधित नहीं रद होना चाहिए तबादला एक्ट

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सात जुलाई से करेंगे विस क्षेत्रों की समीक्षा

    यह भी पढ़ें: सहकारिता चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, समिति गठित