सहकारिता चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, समिति गठित
निकाय चुनाव में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन आसन्न सहकारिता चुनावों के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इसके लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: निकाय चुनाव में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन आसन्न सहकारिता चुनावों के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इसके लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो चुनावी रणनीति बनाने के साथ ही सभी जिलों में मॉनीटरिंग भी करेगी। पार्टी का दावा है कि वह इन चुनावों को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और सहकारिता में भी भाजपा का परचम लहराएगा।
राज्य में सहकारिता चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और 22-23 जुलाई को बहुद्देश्यीय समितियों के निर्वाचन से इनकी शुरूआत हो रही है।
विस चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भाजपा के लिए सहकारिता चुनाव भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। वजह ये कि सहकारिता में अब तक कांग्रेस का वर्चस्व रहा है।
ऐसे में भाजपा के सामने सहकारिता में वर्चस्व कायम करने की चुनौती है। इस सबको देखते हुए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उसकी कोशिश है सहकारिता की निचली से लेकर शीर्ष स्तर की संस्थाओं में भाजपा के बोर्ड बनें।
इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सहकारिता चुनाव के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, गजराज सिंह बिष्ट व खजानदास और उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत एवं उत्तराखंड सहकारी फेडरेशन के अध्यक्ष घनश्याम नौटियाल को शामिल किया गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल के अनुसार यह समिति सहकारिता चुनाव के संबंध में रणनीति बनाएगी और सभी जिलों में चुनाव की मॉनीटरिंग करेगी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के कार्यकाल में ही राम मंदिर का निर्माण संभव: सुरेश्वरानंद
यह भी पढ़ें: इस साल के अंत तक शुरू हो राम मंदिर निर्माण: रिजवी
यह भी पढ़ें: उमा भारती ने लिया बाबा महा अवतार से लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।