Uttarakhand Tourism उत्तराखंड के जौनपुर में स्थित श्रीराम होमस्टे देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा स्थापित यह होमस्टे विलेज टूर और ट्रैकिंग का अनूठा अनुभव कराता है। कोविड-19 के दौरान शुरू किए गए इस होमस्टे में 500 से अधिक पर्यटक आ चुके हैं जो ग्रामीण जीवन और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं। यह होमस्टे स्वरोजगार का एक अच्छा उदाहरण है।
जागरण संवाददाता, नई टिहरी । Uttarakhand Tourism: टिहरी जनपद में जौनपुर विकासखंड के ग्राम सैंदुल के राजेंद्र सिंह चौहान ने अपने ही पैतृक घर को होमस्टे बनाकर बड़ी मिसाल पेश की है। राजेंद्र सिंह होमस्टे के साथ पर्यटकों को विलेज टूर भी कराते हैं और यात्री पर्यटकों को ट्रैकिंग का अनुभव भी देते हैं। जिससे सैंदुल गांव होम स्टे के रूप में चर्चाओं में आ रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
श-विदेश के पर्यटकों की पसंद यह होम स्टे
यह होमस्टे देश-विदेश के पर्यटकों की भी पसंद बनता जा रहा है। विकासखंड जौनपुर के सैंदुल गांव के राजेंद्र सिंह चौहान ने अपने आतिथ्य सत्कार और कौशल से गांव में पयर्टकों के लिए नया ठिकाना बना दिया है। होमस्टे के संचालक राजेंद्र चौहान ने बताया कि उन्होंने कोविड–19 लॉकडाउन के दौरान अपने गांव के पैतृक घर को होमस्टे बनाने का संकल्प लिया था।
यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code में मैरिज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई आसान, अब अपलोड नहीं करना होगा ये डॉक्यूमेंट
उन्होंने अपने होमस्टे को 2023 में पर्यटन विभाग में पंजीकृत करवाया था, जिससे उन्हें आसानी से आनलाइन बुकिंग भी मिल रही है। अभी तक उनके श्रीराम होमस्टे में 500 से अधिक पर्यटक आ चुके हैं। उन्होंने पर्यटकों के लिए विलेज लाइफ की एक नई झलक की सोच के साथ इस होमस्टे की संरचना की थी। राजेंद्र सिंह चौहान की स्वरोजगार की राह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रही है।
![]()
बुग्याल, माउंटेन ट्रैक और केव का ले सकेंगे आनंद
श्री राम होमस्टे के आउटलुक के लिए आप सीधे उनके सोशल मीडिया हैंडलर में जाकर फॉलो कर सकते है। इंस्टाग्राम में आर्ट विलेज सैंदुल और फेसबुक में सैंदुल हेरिटेज विलेज नाम से उपलब्ध है। श्रीराम होमस्टे में आकर आप कई बुग्याल, माउंटेन ट्रैक और केव का आनंद भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Chardham तीर्थयात्रियों के पास आ रहे पर्सनल मैसेज, इस बात के लिए किया जा रहा आगाह
जौ नपुर विकासखंड के दो किमी नाकथात ट्रैक, नाग देवता मंदिर, पांच किमी दणाच टाप ट्रैक के साथ हिमालय दर्शन और मसूरी, चकराता भी देख सकते है। वहीं आप होम स्टे के पास ही शिव मंदिर केव, वाटर केव और टाइगर केव का भी आनंद ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।