Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे नरेंद्रनगर के पास तीसरे दिन भी रहा बंद, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 07:02 PM (IST)

    ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर तीसरे दिन भी यातायात बहाल नहीं हो पाया। रविवार तड़के हाईवे के नरेंद्रनगर बाईपास के पास भूस्खलन होने से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण राजमार्ग बंद हो गया था। इससे यात्रियों और आमजन को खासी द‍िक्‍कत हो रही है।

    Hero Image
    बीती रविवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे के नरेंद्रनगर बाइपास के पास आए बोल्डर।

    संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Rishikesh Gangotri Highway) पर तीसरे दिन भी यातायात बहाल नहीं हो पाया। हाईवे के नरेंद्रनगर बाईपास के पास रविवार तड़के भूस्खलन होने से मलबा व बोल्डर गिरने के कारण राजमार्ग बंद पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों व क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ी

    तीन दिनों से आवागमन बंद होने से यात्रियों व क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गई है। छोटे वाहनों का संचालन किसी तरह से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (Police Training Center) रूट से किया जा रहा है, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही तीन दिनों से ठप पड़ी है। कई बड़े वाहन भद्रकाली में ही रुके हैं।

    तय करना पड़ रहा है लंबा सफर

    ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh Gangotri Highway) पर तीन दिनों से वाहनों आवाजाही ठप पड़ी है, जिससे राजमार्ग सुनसान नजर आ रहा है। तीन दिनों से यातायात बहाल नहीं होने से राजमार्ग के मध्य में पड़ने वाले गांवों के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी है और उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।

    यात्रा पर भी पड़ रहा इसका असर

    बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं होने से क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं का समय पर ढुलान नहीं हो पा रहा है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं। यात्रा पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है। रविवार को हाईवे के नरेंद्रनगर के बाईपास (Narendranagar Bypass) में भूस्खलन होने से मलबा व बोल्डर आ गए थे।

    रुक-रुककर गिर रहा है मलबा

    यहां पर रुक-रुककर मलबा गिर रहा है, जिससे हाईवे को सुचारु करने में खासी परेशानी हो रही है। छोटे वाहनों को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (Police Training Center) वाले मार्ग से भेजा जा रहा है, लेकिन इस मार्ग पर भी वाहनों का दबाव बढ़ने से कई बार जाम की स्थिति बन रही है।

    • आवश्यक सामग्री वाले वाहनों बाया मसूरी (Mussoorie) से होकर टिहरी पहुंच रहे हैं।
    • हाईवे बंद होने से ऋषिकेश से आने-जाने वाले कर्मचारियों की मुश्किलें भी बढ़ी है।
    • लगातार गिर रहे मलबे से राजमार्ग को सुचारु करने में परेशानी हो रही है।

    राजमार्ग बंद होने से आगराखाल सहित अन्य क्षेत्रों में नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाना भी मुश्किल हो रहा है, जिससे काश्तकार भी परेशान हैं। इसके अलावा जिले की बीस सड़कें बंद पड़ी है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन भी प्रभावित हो गया है।

    बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग के पास ढाई घंटे बंद रहा

    बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) नंदप्रयाग के पास पार्थडीप में दोपहर बाद पहाड़ी से भारी मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मंगलवार को बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) नंदप्रयाग के पास पार्थडीप में एक बजकर 45 मिनट पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से अवरुद्व हो गया था, जिसे साढ़े चार बजे सुचारु किया गया।

    Uttarkashi News: पहली बरसात भी नहीं झेल पाया फफराला गदेरे में 18 लाख रुपये का सुरक्षात्मक कार्य