Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    First Snowfall in Kedarnath Dham: सच हुई मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी, केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी

    Snowfall in Kedarnath Dham उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। केदारनाथ धाम समेत कई जगहों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में बारिश नहीं होने से ठंड बढ़ गई है। शीतलहर से बचने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं। वहीं गंगोत्री यमुनोत्री सहित हर्षिल घाटी में सीजन का पहला हिमपात हुआ है।

    By Brijesh bhatt Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    Snowfall in Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। Snowfall in Kedarnath Dham: आखिरकार मौसम की भविष्‍यवाणी सच हुई और रविवार शाम उत्‍तराखंड की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं।

    रविवार को मौसम बदलने के साथ ही केदारनाथ धाम समेत ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। हालांकि निचले बारिश न होने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर भी इसका असर पड़ा है। शीतलहर से बचने के लिए जनपद के कई स्थानों पर अलाव भी जलाए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित हर्षिल घाटी में पहला हिमपात

    वहीं बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब गंगोत्री, यमुनोत्री सहित हर्षिल घाटी में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में कोतवाली के मालखाने का हाल : चूहे पी गए शराब, बारिश में टपकती छत से कुर्की के सामान खराब

    चकराता के लोखंडी में बर्फबारी

    देहरादून जिले के जौनसार बावर के ऊंचाई वाले स्थानों पर भी रविवार शाम सीजन का पहला हिमपात हुआ। चकराता के लोखंडी में सीजन का पहला हिमपात होने से स्थानीय किसान व व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।

    दोपहर बाद बदला मौसम

    रविवार सुबह के समय जनपद में मौसम साफ होने के साथ हल्की धूप खिली थी, लेकिन दोपहर बाद आए अचानक बदलाव के चलते मौसम ठंडा हो गया। जिससे केदारनाथ धाम समेत ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। जो देर शाम तक जारी रही। हालांकि जनपद के निचले इलाकों में बारिश न होने से मौसम काफी ठंडा हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Dehradun-Mussoorie Ropeway: पहाड़ों की रानी की राह आसान, अब देहरादून से केवल 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी

    केदारनाथ धाम का तापमान माइनस डिग्री से नीचे आने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों पर भी इसका असर पड़ रहा है। धाम में पुनर्निर्माण कार्यो में जुटे मजदूरों को सुबह-शाम काम में करने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

    तुंगनाथ, मदमहेश्वर, कार्तिक स्वामी, चन्द्रशिला समेत कई ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी

    केदारनाथ के साथ ही तुंगनाथ, मदमहेश्वर, कार्तिक स्वामी, चन्द्रशिला समेत कई ऊंची पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी से मौसम ठंडा हो गया। जनपद में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से नगर निकायों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों ने अलाव की व्यवस्था की है। ताकि राहगीरों को इसका सहारा मिल सके।

    ठंड बढ़ने के साथ अलाव की व्यवस्था

    गोपेश्वर: चमोली जिले में ठंड बढ़ने के साथ प्रशासन ने अलाव जलाना भी शुरू कर दिया है। पीपलकोटी जोशीमठ में अलाव जलाया जा रहा है। इन दिनो चमोली जिले में पर्यटकों की भी आवाजाही हो रही है। ठंड के मौसम में अलाव सेकने की व्यवस्था नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ, मुख्य बाजार छावनी एवं मारवाड़ी चौक पर की गई है। इसके अलावा यात्रा रूट पर पीपलकोटी मे भी अलाव की व्यवस्था की गई है।