दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल हुए उत्तराखंड के ये विज्ञानी, पढ़ें कौन हैं प्रोफेसर प्रभाकर सेमवाल?
केदारघाटी के प्रोफेसर प्रभाकर सेमवाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने उन्हें 2025 के लिए दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया है। वे ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय देहरादून में कार्यरत हैं और उन्होंने कई शोध परियोजनाएं संचालित की हैं। प्रो. सेमवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुओं और सहयोगियों को दिया। इस उपलब्धि से उत्तराखंड गौरवान्वित है।

संवाद सूत्र, जागरण गुप्तकाशी। केदारघाटी के ग्राम फली पसालत, गुप्तकाशी निवासी प्रोफेसर प्रभाकर सेमवाल ने वैश्विक स्तर पर एक और कीर्तिमान रच दिया है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने वर्ष 2025 के लिए घोषित विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में उनका नाम शामिल किया गया है। यह उपलब्धि जनपद के साथ ही पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है।
प्रो. सेमवाल वर्तमान में ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय, देहरादून में बायोटेक्नोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। अब तक वे 100 से अधिक शोध व समीक्षात्मक शोध-पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। इसके अलावा वे केंद्र और राज्य सरकार से वित्तपोषित एक करोड़ रुपये से अधिक की शोध परियोजनाओं का सफल संचालन कर रहे हैं।
अपनी उपलब्धि पर प्रो. सेमवाल ने कहा कि उनकी शैक्षणिक और शोध यात्रा, विश्वविख्यात वैज्ञानिकों प्रो. लोक मान सिंह पालनी, प्रो. राजेंद्र डोभाल, प्रो. सुशील वर्मा और प्रो. आशीष थपलियाल के मार्गदर्शन में आगे बढ़ी है।
उन्होंने अपने विद्यार्थियों, शोधार्थियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। फिलहाल उनके निर्देशन में पाँच शोधार्थी सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। प्रो. सेमवाल की इस उपलब्धि से गुप्तकाशी ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखंड गौरवान्वित हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।