Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्रह माह से वेतन नहीं मिलने पर उपनल कर्मियों का फूटा गुस्‍सा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2016 06:20 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने सत्रह माह से वेतन न मिलने पर रोष जताया है। उन्‍होंने जमकर प्रदर्शन किया और मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: सत्रह माह से वेतन न मिलने पर रुद्रप्रयाग स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत उपनल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

    स्वास्थ्य विभाग के उपनल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के सम्मुख एकत्रित हुए। जिसके बाद 17 माह से वेतन न मिलने को लेकर कर्मचारियों ने मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यालय के सम्मुख तीसरे दिन भी धरना जारी रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढें: चमोली को पिछड़ा क्षेत्र बनाने की मांग जोर पकड़ी

    इस अवसर पर कर्मचारियों ने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग में संविदा के तौर पर कार्यरत हैं। कहा कि वेतन न मिलने से उनके सम्मुख आर्थिक संकट पैदा हो गया है। जिससे उन्हे अपने परिवार का भरण-पोषण करने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। जब तक उनका वेतन भुगतान नही होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

    पढ़ें: नैनीताल में कोसी नदी के बाशिंदों का जनांदोलन रंग लाया

    प्रदर्शन करने वालो मे सुखवीर जगवाण, कुलदीप, शिवलाल, शेर सिंह, कमलचन्द, रंजू, ऋतुराज, हरेन्द्र गुसाईं, मुकेश, राकेश, प्रकाश राज, रविन्द्र रावत, चन्द्रशेखर समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।

    पढ़ें: पुतला छीनने को लेकर पुलिस की कांग्रेसियों से हुई झड़प