मांगों का लेकर उपनल कर्मियों की भूख हड़ताल जारी
रुदप्रयाग में उपनल कर्मी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे है। कर्मियों ने कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका अनशन जारी रहेगा।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: उत्तराखंड महासंघ स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, वाहन चालक कर्मियों को पिछले 17 महीने से मानदेय भुगतान न होने पर भूख हड़ताल जारी रही। कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
पुराने सीडीओ कार्यालय के सम्मुख पिछले चार दिनों से उपनल कर्मी वेतन दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं। उपनल कर्मियों का कहना है कि सरकार उनके साथ धोखा कर रही है। जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर लेती है आंदोलन जारी रखा जाएगा।
पढ़ें-नियमितिकरण को लेकर निकाय कर्मियों ने शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल
कहा कि विभिन्न संगठन भी बड़ी संख्या में आकर उनका समर्थन कर रहे हैं। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में हरेन्द्र सिंह, कुलदीप टम्टा, नरेश प्रसाद, शशी देवी, दिनेशन नेगी, ऋतुराज सिंह, मुकेश, रवीन्द्र समेत कई उपनल कर्मी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।