Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaurikund Landslide: गौरीकुंड हादसे में करीब 19 लोगों के लापता होने की संभावना, तीन शव बरामद; रेस्क्यू जारी

    Gaurikund Landslideगौरीकुंड डाट पुलिया के पास भारी बारिश व भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें व एक खोखा बहने की सूचना है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर हैं। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने तीन शव बरामद किए हैं।...

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 04 Aug 2023 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    Gaurikund Landslide: लापता लोगों को मंदाकिनी नदी में तलाशती रेस्क्यू टीम

    जागरण टीम, रुद्रप्रयाग। Gaurikund Landslide: गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भारी बारिश व भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें व एक खोखा बहने की सूचना है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर हैं।

    सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने तीन शव को मंदाकिनी नदी के किनारे से बरामद किया है। नंदन ने बताया कि भूस्खलन में 19 लोगों के लापता होने की संभावना जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी टीमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार‌ मौके पर मौजूद हैं।

    19 पहुंची लापता लोगों की संख्या 

    जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि पुलिस के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार, केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले 13 लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था।

    सर्च रेस्क्यू जारी

    इसके अलावा ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अब तक 19 लोगों की लापता होने की सूचना है, जिनका सर्च रेस्क्यू जारी है।